Bhilai Steel Plant: प्रबंधन को टेंशन देने आई CITU की E-Monthly Magazine ‘कार्मिक बानी’
- सीटू ने जारी किया ई मासिक पत्रिका।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू ने एक नई मुहिम शुरू कर दी है। कर्मचारियों की आवाज को उठाने के लिए ई-पत्रिका का सहारा ले लिया है।
हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन सीटू भिलाई (Hindustan Steel Employees Union CITU Bhilai) एक जुलाई को पटरी पर गोली खाकर शहीद हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी बहु प्रतिक्षित ई मासिक पत्रिका “कार्मिक बानी” जारी किया।
इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी समिति सदस्यों के अलावा सेवानिवृत्ति कर्मचारी संघ की पदाधिकारी नौजवान कामरेड साथी उपस्थित थे।
कर्मियों की आवाज बनेगा कार्मिक बानी
सीटू महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी ने कहा कि पत्रिका संगठन का हथियार होता है, यह ई-मासिक पत्रिका हर महीने जारी होगी, जिसमें एक माह के अंदर यूनियन द्वारा किए गए गतिविधियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी शामिल रहेगा।
इसके अलावा विशेष रूप से कर्मियों के सवाल एवं सीटू के जवाब भी जारी होगा कर्मियों के पक्ष में यूनियन द्वारा प्रबंधन को दिए गए पत्र प्रबंधन के स्तर पर विभिन्न बैठकों में की गई चर्चा एवं उसके निष्कर्ष आदि इस पत्रिका में शामिल होगा अर्थात यह ई मासिक पत्रिका कर्मियों की आवाज बनेगा।
वेबसाइट में भी देख सकेंगे सीटू के मासिक पत्रिका को
हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन भिलाई सीटू का अपना ब्लॉग भी है, जिसमें यह ई मासिक पत्रिका अपलोड किया जाएगा। साथी वेबसाइट से भी इस मासिक पत्रिका को पढ़ सकेंगे।
जोन के कलम से लिखे जाएंगे कलाम
सीटू उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी ने बताया कि संयंत्र के अंदर सीटू नौ जोनों में काम करता है। इस ई मासिक पत्रिका में जोन एवं जोन के अंदर आने वाले विभागों में सीटू द्वारा किए गए कार्यों को जोन के कलम से नमक कलम में लिखा जाएगा, जिससे उसे जून के साथियों के साथ-साथ पूरे संयंत्र के साथियों को अलग-अलग जोनों में किया जा रहे गतिविधियों के बारे में पता चलता रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL बायोमेट्रिक पर धधक रहा Durgapur Steel Plant, ED वर्क्स को दे डाली धमकी…
संगठन के कार्य प्रणाली एवं सिद्धांतों पर भी लिखा जाएगा इस पत्रिका में
सीटू की कार्य प्रणाली क्या है? किस तरह से काम करती है? सीटू के सिद्धांत क्या है? सीटू के उद्देश्य क्या है? यूनियन में कार्य करने वालों के अधिकार क्या है? उनके कर्तव्य क्या है? जैसे कॉलम पर भी इस ई मासिक पत्रिका में लिखा जाएगा, ताकि कर्मियों को सीटू के बारे में पूरी बातें अच्छी तरह से पता चल सके।
ई मासिक पत्रिका का संपादक मंडल
कार्मिक बानी की मासिक पत्रिका के मुख्य संपादक जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी एवं कार्यकारी संपादक डीवीएस रेड्डी हैं। संपादक मंडल के सदस्य गणों में सविता मालवीय, एसपी डे, टी जोगा राव, केवेंद्र सुंदर हैं। इसके अतिरिक्त सभी जोन के सचिव इस पत्रिका के संपादन से जुड़े रहेंगे।
The post Bhilai Steel Plant: प्रबंधन को टेंशन देने आई CITU की E-Monthly Magazine ‘कार्मिक बानी’ appeared first on Suchnaji.