छत्तीसगढ़-बलरामपुर में आकाशीय बिजली का कोहराम, किसान और बैल की गई जान
बलरामपुर.
बलरामपुर-रामानुजगंज में शनिवार शाम चार बजे के करीब रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पीपरोल में बिजली गिरने से घर के अंदर बैठे किसान की मौत हो गई। वही घर के बाहर किसान के बैल पर भी बिजली गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया। घटना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पीपरोला के गम्हारपारा में रहने वाले किसान श्याम बिहारी गुप्ता पिता सुदेश्वर साहू उम्र 55 वर्ष शाम चार बजे के करीब अपने घर के अंदर थे। इसी दौरान बिजली के गिरने से उनकी स्थिति गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें रामानुजगंज अस्पताल लाया गया। लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई। बिजली गिरने से मृतक किसान श्याम बिहारी के घर के बाहर बैल की भी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संजय गुप्ता भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त किया।
The post छत्तीसगढ़-बलरामपुर में आकाशीय बिजली का कोहराम, किसान और बैल की गई जान first appeared on Pramodan News.