सड़क हादसे में भिलाई इस्पात संयंत्र का कर्मी जख्मी
- सीटू नेता अजय कुमार सोनी रुके और तत्काल एम्बुलेंस को फोन किया। घायल कर्मी को एंबुलेंस से सेक्टर 9 हॉस्पिटल ले जाया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट का कर्मचारी सड़क हादसे में जख्मी हो गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटरिंग प्लांट-3 (SP-3) में कार्यरत रमन कुमार गजभिए सेक्टर-4 और 5 के बीच सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। उनके पैर में गंभीर चोट लगी है।
मौके से गुजर रहे सीटू नेता अजय कुमार सोनी रुके और तत्काल एम्बुलेंस को फोन किया। उन्हें एंबुलेंस से सेक्टर 9 हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां एक्सरे आदि किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कमर के ऊपर गंभीर चोट लगी है। दर्द से कराह रहा है। डाक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है।
बीएसपी कर्मचारियों के मुताबिक रमन कुमार गजभिए किसी काम से बाहर निकले हुए थे। डब्ल्यूएमआर स्ट्रीट के पास किसी वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया। वह देख भी नहीं सके थे कि टक्कर मारने वाला वाहन कौन सा था। नाइट शिफ्ट में ड्यूटी जाने वाले थे। फिलहाल, अस्पताल में भर्ती हैं।
वहीं, बुधवार सुबह सेंट्रल एवेंन्यू पर भी सड़क हादसा हुआ। ड्यूटी जाते समय हादसा हुआ था। बताया जा रहा है कि परिवार वाले अपने साथ लेकर चले गए थे। कहीं रिपोर्ट दर्ज नहीं है
The post सड़क हादसे में भिलाई इस्पात संयंत्र का कर्मी जख्मी appeared first on Suchnaji.