R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

पूर्व गृहमंत्री के बंगले का ताला तोड़ना, BJP विधायक रिकेश सेन का कब्जा, Bhilai Steel Plant पर खुला राज, पढ़िए

  • विधायक के लोगों ने बंगले का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भिलाई नगर थाने में कर दी है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) के आवास पर कब्जे का खेल हर दिन आप सुनते और पढ़ते हैं। लेकिन, ताजा मामला हैरान करने वाला है। भिलाई स्टील प्लांट द्वारा आवंटित छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले पर अब भाजपा विधायक रिकेश सेन का कब्जा हो गया है। रिकेश सेन को बंगला आवंटित किया गया, लेकिन उन्हें हैंडओवर आधिकारिक रूप से नहीं किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Pakistan से Bhilai Steel Plant के इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर के पास आया फोन, बेटे के एक्सीडेंट के नाम पर 11 हजार की ठगी

बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department of BSP) द्वारा उन्हें बंगला खाली कराने के बाद हैंओवर किया जाना था। लेकिन, नियम विरुद्ध कार्य करते हुए विधायक के लोगों ने बंगले का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भिलाई नगर थाने में कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन: मोदी-EPFO से एलर्जी पर करारा जवाब, पढ़िए रिपोर्ट

जिला पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जा रही है। बंगले में आज भी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का सामान रखा हुआ बताया जा रहा है। पूर्व मंत्री के पुत्र और बीएसपी कर्मचारी जितेंद्र साहू ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि बीएसपी द्वारा आवंटित बंगले का ताला तोड़ा जाना गैर कानूनी है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Biometric पर बड़ी खबर: Kolkata Tribunal ने स्वीकार किया केस, 12 अगस्त को सुनवाई

आवास खाली किए बगैर ही कानून का मजाक उड़ाया गया है। इस संबंध में विधायक रिकेश सेन का पक्ष जानने के लिए उनके फोन नंबर 989300…. पर लगातार कॉल किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो सका। विधायक का पक्ष आने के बाद खबर अपडेट की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : EPF का पूरा फायदा लेना है तो UAN को Mobile से करें Link, समझिए

आवास आवंटन और खाली करने का ये है नियम

भिलाई स्टील प्लांट के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department of BSP) के अनुसार थर्ड पार्टी आवास आवंटन होता है। अंदर की बात यह है कि दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई थी। इसके बाद ही मकान को आवंटित किया गया है। बीएसपी द्वारा आवास खाली कराने के बाद वैशालीनगर विधायक को दिया जाना था, लेकिन विधायक रिकेश सेन के लोगों ने नियमों की धज्जियां उड़ा दी।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO Update: क्या आपके ठेकेदार ने PF नहीं किया जमा, ऐसे निकालें अपने हक की कमाई

बताया जा रहा है कि अगर, आवास खाली नहीं होता तो बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के द्वारा खाली कराया जाता। नियम के तहत कार्रवाई होती। लेकिन, बीजेपी विधायक ने सारे नियम और कानून को ताक पर रखकर सेक्टर 9 के सड़क नंबर 12 स्थित बंगला-3 पर अपना नेम प्लेट लगवा दिया। कब्जे में ले लिया है।

ये खबर भी पढ़ें : NJCS में ही बगावत: डीके पांडेय पर गुस्सा, वंश बहादुर बोले-Bhilai का कर्मचारी कामचोर नहीं, 300 शहादत याद है न

2014 में बतौर सांसद बंगला हुआ था आवंटित

बीएसपी के अधिकारी इस बात को स्वीकार रहे हैं कि बंगले पर अब भी आधारिक रूप से ताम्रध्वज साहू का अधिकार है। बीएसपी ने विधायक रिकेश सेन को हैंडओवर नहीं किया है। बता दे कि ताम्रध्वज साहू को साल 2014 में यह बंगला आवंटित किया गया था। दुर्ग जिले से सांसद निर्वाचित होने पर यह आवास दिया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा में राहुल गांधी ने भाजपा को कहा-नफरती, भिलाई में भाजपाइयों ने फूंका पुतला

मुख्यमंत्री, पुलिस उपमहानिरीक्षक, डीआइसी को चिट्ठी

भिलाई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञान चंद ने भाजपा विधायक रिकेश सेन की इस हरकत की शिकायत मुख्यमंत्री, पुलिस उपमहानिरीक्षक, डीआइसी से की है। उनका कहना है कि हाल ही में नगर सेवा विभाग के अधिकारियों के द्वारा आवास खाली करने का पत्र भेजा गया था। पत्र भेजे अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ कि आवास पर वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने कब्जा कर लिया है। जो जन-प्रतिनिधि की गैर जिम्मेदारी एवं समाज के लिए दुखद वातावरण के निर्माण का एक रास्ता तैयार कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant में 11 जुलाई को चक्का जाम करने को मजदूर उत्साहित

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) जिन नियमों के साथ आवंटित करता है और जिन नियमों के साथ आवंटन धारी व्यक्ति से आवास वापस लेता है, वह प्रक्रिया भी इस दौरान नहीं हो पाई। किसी आवास का ताला तोड़ना और कब्जा करके वहां कार्यक्रम आयोजित करना अपराध की श्रेणी में आता है।

ये खबर भी पढ़ें : एक पेड़ मां के नाम: मनीष पांडेय ने अभियान की रखी बुनियाद, आप भी आइए सामने

The post पूर्व गृहमंत्री के बंगले का ताला तोड़ना, BJP विधायक रिकेश सेन का कब्जा, Bhilai Steel Plant पर खुला राज, पढ़िए appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button