R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

एक और बदमाश का ठिकाना ध्वस्त, भिलाई स्टील प्लांट ने तोड़ा ढाबा

  • बदमाशों के खिलाफ भिलाई स्टील प्लांट-पुलिस की कार्रवाई जारी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) ने अपनी जमीन से कब्जेदारों को हटाने का अभियान जारी रखा है। गुंडा-बदमाशों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता बढ़ते ही बीएसपी भी एक्शन में आ गया है। रिसाली एरिया में बीएसपी ने हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय के ढाबे को ध्वस्त कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : Pakistan से Bhilai Steel Plant के इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर के पास आया फोन, बेटे के एक्सीडेंट के नाम पर 11 हजार की ठगी

दर्जनों पुलिस कर्मियों व इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) की टीम ने घेराबंदी करके कब्जा करके बनाए गए ढाबे को ध्वस्त किया। साथ ही आसपास के अन्य अतिक्रमण को भी तोड़ा जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : मजदूर के बच्चे भी अब बनेंगे अफसर, Chhattisgarh के 10 जिलों में PSC, Vyapam, Banking की फ्री कोचिंग जुलाई से

पिछले दिनों भिलाई में गोली कांड के बाद राज्य सरकार पर भी अंगुली उठ गई थी। सरकार ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। पुलिस प्रशासन हरकत में आया और बीएसपी प्रबंधन का साथ मिला। बीएसपी ने सबसे पहले मुख्य आरोपी अमित जोश के सेक्टर 6 स्थित ठिकाने को ध्वस्त किया। अवैध कमाई के जरिए को तोड़ दिया। इसी तरह सेक्टर 6 के ही एक अन्य अपराधी के अंकुश शर्मा के ठिकाने को भी ध्वस्त किया जा चुका है। अब शुक्रवार को रिसाली-नेवई एरिया में कार्रवाई की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: कोक ओवन-CCD से रिटायर हो रहे 20 कर्मचारियों-अधिकारियों को CGM ने दिए टिप्स

बताया जा रहा है कि पिंकी राय दुर्ग जिले का एक हिस्ट्रीशीटर है। इसने बीएसपी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर कई सालों से ढाबा चला रहा था। पिंकी राय को नोटिस देने के बाद पुलिस और बीएसपी की टीम ने उसके ढाबा और दुकान को तोड़ दिया है। पिंकी राय के खिलाफ नेवई थाने में 14 से अधिक मामले दर्ज हैं।

ये खबर भी पढ़ें : धरना-प्रदर्शन से बायोमेट्रिक पर कोई असर नहीं, 13 हजार करा चुके रजिस्ट्रेशन, यूनियनों के बुलावे पर नहीं आए BSP कर्मचारी

The post एक और बदमाश का ठिकाना ध्वस्त, भिलाई स्टील प्लांट ने तोड़ा ढाबा appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button