छत्तीसगढ़-कबीरधाम में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी को भेजा जेल
कबीरधाम.
कबीरधाम जिले में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं मामले में एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पूरा मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है। एडिशनल एसपी पुष्पेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।
बघेल ने बताया कि 17 मई 2024 को थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुरी निवासी भवन कुमार पिता डोमन प्रसाद उम्र 21 ने एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत बाद पुलिस ने पंडरिया थाना में आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376(2)N,34 का अपराध दर्ज किया। एफआईआर दर्ज होते ही आरोपी की खोजबीन शुरू हुई। आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के साथ पीड़िता को भगाने में सहयोग करने वाले उसके नाबालिग साथी को भी पकड़ा है। आरोपी भवन कुमार से पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया।
The post छत्तीसगढ़-कबीरधाम में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी को भेजा जेल first appeared on Pramodan News.