R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर हादसा: मुंडन करने चित्रकूट जा रही ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दो की मौत, 35 घायल

सतना

मध्य प्रदेश के सतना जिले में बच्चे का मुंडन संस्कार करने जा रहे एक परिवार के लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर चित्रकूट स्टेट हाईवे के बगदरा घाटी में पलट गई। ट्रॉली में सवार 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 35 लोग जख्मी हो गए। घायलों को सद्गुरु सेवा संघ अस्पताल और मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

जानकारी अनुसार सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर बगदरा घाटी में बुधवार की दोपहर एक ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मझगवां से 7 गंभीर घायलों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग सभापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़खेरा और मचखड़ा के रहने वाले हैं। सभी चित्रकूट में बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे।

The post सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर हादसा: मुंडन करने चित्रकूट जा रही ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दो की मौत, 35 घायल first appeared on Pramodan News.

Related Articles

Back to top button