विविध ख़बरें
समृद्ध छत्तीसगढ़ राज्य की पुरखों के सपना को मिल-जुलकर साकार करना है – मुख्यमंत्री श्री बघेल
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज
दुर्ग राज के 73वां वार्षिक राज अधिवेशन में शामिल हुए मुख्यमंत्री
दुर्ग। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि पुरखों ने समृद्ध छत्तीसगढ़ राज्य की जो सपना देखा था, उसे हम सभी को मिल-जुलकर साकार करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न दृष्टा डाॅ. खूबचंद बघेल ने वर्ष 1967 के राजनांदगांव में आयोजित समाज के प्रथम अधिवेशन में छत्तीसगढ़ राज्य की उद्घोषणा किया था। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने समृद्ध छत्तीसगढ़ राज्य के लिए ठाकुर प्यारेलाल, छेदी लाल बैरिस्टर, मिनीमाता, बिसाहू दास महंत के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन हुए आज 18 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। छत्तीसगढ़ की 80 प्रतिशत आबादी गांवों में बसता है। हम सबको मिल-जुलकर गांवों के वासिंदे को समृद्ध और मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि खनिज संपदा से परिपूर्ण होने के बाद भी राज्य गठन के बाद जो परिस्थिति निर्मित हुई है, वह चिंतन का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पुरखों के सपना को साकार करने और समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाने का समय आ गया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज दुर्ग जिले के धमधा विकासखण्ड के ग्राम गोढ़ी में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज के 73वां वार्षिक राज अधिवेशन को सम्बोधित कर रहे थे। अधिवेशन में मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू भी सम्मिलित हुए।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ में अटूट रिश्ता ’’मितान’’ की परम्परा को कायम रखने लोगों का आव्हान करते हुए अवगत कराया कि सरकार और जनता के बीच में मितान की परम्परा को निभाते हुए हम सभी को समृद्ध छत्तीसगढ़ के बारे में योजनाबद्ध ढंग से काम करना है। उन्होंने लोगों को पुरखों के श्रुत वचन ’’नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी’’ का स्मरण दिलाते हुए अवगत कराया कि सरकार नालों में संचित पानी के बेहतर उपयोग व जमीन के जल स्तर बढ़ाने हेतु ठोस कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि पशुओं के नस्ल सुधार और व्यवस्थित ढंग से रख-रखाव व पशुधन विकास पर भी जोर दी जाएगी। खेतों में रासायनिक खादों के बदले जैविक खादों के उपयोग को बढ़ावा दी जाएगी। किसानों को समृद्ध बनाने सब्जी वर्गीय व उद्यानिकी फसलों की पैदावारी पर विशेष जोर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि किसान समृद्ध होंगे तो समाज के सभी वर्ग खुशहाल होंगे। उन्होंने जन-घोषणा के मुताबिक सरकार की फैसले से अवगत कराया कि सरकार ने किसानों के 61 सौ करोड़ से अधिक का ऋण माफ कर किसानों के हित में पहला कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रति क्विंटल 2500 रूपए की दर से धान खरीदी का सैद्धांतिक निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने अवगत कराया कि व्यवसायिक बैंकों से भी किसानों के फसल संबंधी ऋण भी माफ किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्पादन के आधार पर फुड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किए जाएंगे और यहां के किसानों के लिए बाजार की व्यवस्था भी किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी छत्रिय समाज के पदाधिकारियों द्वारा की गई मांगों के संबंध में उन्हें भरोसा दिलाया कि क्रमशः उनके मांगे पूरी की जाएगी। अधिवेशन को मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने प्रदेश के विकास में समाज की योगदान पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। अधिवेशन में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज के राज प्रधान श्री अरूण कुमार वर्मा, राजमंत्री श्री लीलाधर प्रसाद मंढरिया, सचिव श्री मोहन लाल वर्मा, कोषाध्यक्ष श्री सुदर्शन लाल वर्मा, महिला अध्यक्ष श्री अनिता वर्मा, कुलपति रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर श्री केशरी लाल वर्मा, पूर्व संसदीय सचिव श्री विजय बघेल, पूर्व महापौर नगर पालिक निगम रायपुर श्रीमती किरणमयी नायक, सरपंच ग्राम पंचायत गोढ़ी श्री अजय वर्मा सहित समाज के अन्य पदाधिकारी, जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।