भिलाई सेंट्रल एवेंयू को बनाया बार, बीच सड़क चखना संग लगा पैग, पुलिस को चैलेंज…
कहीं गोली चल रही है…। कहीं चाकूबाजी…। अब बीच सड़क पर शाम सवा 7 बजे ही दारू की बोतल सड़क पर खोलकर पुलिस को चैलेंज।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। यह तस्वीर भिलाई सेंट्रल एवेंयू की है। सीआइएसएफ मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर। हैंडबॉल ग्राउंड के ठीक सामने…। ब्लू कलर की कार सड़क पर रुकती है। साथ में दारू की बोतल, चखना लेकर चार युवक कार से उतरते हैं…।
सबकी नजरों के सामने नमकीन का पैकेट खोलने के साथ दारू की बोतल कार के अगले हिस्से पर रखकर लुत्फ उठाना शुरू कर देते हैं। पुलिस और राहगीरों से बेखौफ होकर युवक अपनी अय्याशी का सबूत दे रहे थे।
भिलाई स्टील प्लांट के खेल विभाग के मुखिया एसआर जाखड़ को हैंडबॉल ग्राउंड के पास खड़ी कार और सड़क पर नशा करने की किसी ने शिकायत की। शिकायत मिलते ही श्री जाखड़ ने पुलिस विभाग को भी सूचित किया।
एक खिलाड़ी ने सूचनाजी.कॉम को जानकारी दी। मौके पर सूचनाजी.कॉम की टीम पहुंची और सबसे पहले फोटो लेने की कोशिश की। हाथ में कैमरा देख युवकों ने फौरन दारू की बोतल जमीन पर फेंक दी और चखना कार में रख लिया।
सूचनाजी.कॉम की टीम से पहले चारों युवक इस अंदाज में बात कर रहे थे, जैसे उन्हें किसी का खौफ ही नहीं था। उनमें से एक समझदार युवक नशे की हालत में सामने आया और बोला-हम लोग सिर्फ खाना खा रहे थे। दारू नहीं पिए। जबकि सभी के मुंह से गंध आ रही थी। चारों तरफ बिखरे समान गवाही दे रहे थे कि शिकायत गलत नहीं थी।
युवकों ने खुद को राजस्थान का बताया। नेहरू नगर में किसी प्रोजेक्ट में काम करने वाले युवक बारी-बारी से कार में बैठे और सेक्टर 9 हॉस्पिटल की दिशा में गाड़ी लेकर चले गए।
इस हरकत को लेकर बीएसपी अधिकारियों का कहना है कि यह संस्कृति भिलाई की नहीं थी।
अपराध बढ़ता जा रहा है। कहीं गोली चल रही है…। कहीं चाकूबाजी…। अब बीच सड़क पर शाम सवा 7 बजे ही दारू की बोतल सड़क पर खोलकर पुलिस को चैलेंज किया जा रहा है।
The post भिलाई सेंट्रल एवेंयू को बनाया बार, बीच सड़क चखना संग लगा पैग, पुलिस को चैलेंज… appeared first on Suchnaji.