साईबर सप्ताह की शुरूआत ग्राम पंचायत महमंद से
बिलासपुर। तोरवा थाना एवं ग्राम पंचायत महमंद के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत भवन में आज साईबर जागरूकता सप्ताह की शुरूआत की गई। इस अवसर पर तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एवं स्थानीय निवासी अभय नारायण राय, ग्राम के उप सरपंच नागेन्द्र राय, जनपद सदस्य नारद रजक, सरपंच प्रतिनिधि अनिल निषाद, बैंक आॅफ बड़ौदा लालखदान के स्थानीय प्रबंधक राव साहब सहित ग्राम के सभी पंच, मीडिल एवं प्रायमरी स्कूल के सभी शिक्षक/ शिक्षिकाएँ, सभी साईबर मितान उपस्थित रहे।
प्रारम्भ में छत्तीसगढ़ एवं बिलासपुर पुलिस के इस अभिनव प्रयोग को चालू करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को धन्यवाद देते हुए थाना प्रभारी परिवेश तिवारी का स्वागत किया गया। जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम को अभय नारायण राय, नागेन्द्र राय, बैंक प्रबंधक राव जी और टी.आई. परिवेश तिवारी ने संबोधित किया।
इस अवसर पर नागेन्द्र राय ने सभी लोगों से यह अपील की कि छोटी से छोटी बातों को भी एक-दूसरे से शेयर करें, फोन पर किसी को भी अपनी गोपनीय चीजों की जानकारी न दें और उन्होंने यह भी कहा कि मैं इस अभियान को ग्राम पंचायत के प्रत्येक परिवार तक पहुॅंचाऊॅंगा।
अभय नारायण राय ने कहा कि हमें पुलिस की आवश्यकता तब पड़ती है जब कहीं अपराध घटित होता है, लेकिन बिलासपुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में जागरूकता सप्ताह प्रारंभ किया है ताकि अपराध ही घटित न हो। अगर हम पुलिस द्वारा कही गई बातों को गंभीरता से लेंगे तो साईबर क्राईस से बचे रहेंगे। पुलिस और पंचायत मिलकर एक अच्छा पहल क्राईम को रोकने के लिए कर रही है।
कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए टी.आई. परिवेश तिवारी ने साईबर क्राईम में होने वाले डिजिटल लेनदेन विशेषकर बैंकों के माध्यम से जो परेशानियाॅं उत्पन्न हो रही हैं उसको लेकर सावधानियों का वर्णन किया। वहीं उन्होंने व्हाट्सअप एवं फेस बुक को लेकर भी चिंता व्यक्त की कि इसका बहुत अधिक दुरूपयोग हो रहा है और इसमें 15 से 25 साल के युवा ज्यादातर शाामिल हैं। उन्होंने व्हाट्सअप एवं फेस बुक को लेकर बारीक- से बारीक जानकारियाॅं दी, उसी तरह ए.टी.एम. के उपयोग को लेकर भी उन्होंने विस्तार से चर्चा की। श्री तिवारी ने पंचायत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहाॅं साईबर लीडर के रूप में नागेन्द्र राय का चयन मैंने किया है और मैं उम्मीद करता हूॅं कि नागेन्द्र राय की सक्रियता का लाभ पूरे पंचायत के लोगों को मिलेगा।
बैंक अधिकारी श्री राव ने बैंकों से लेन-देन को लेकर होने वाली सावधानियों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बैंक कभी भी ओ.टी.पी. या पिन कोड नंबर नहीं माॅंगता।
राष्ट्रीय शोक होने के कारण कार्यक्रम सादगीपूर्वक किया गया और कार्यक्रम के अंत में देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम का संचालन मिडिल स्कूल के तिवारी सर ने किया, आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत के सचिव गंगे निर्मलकर ने किया।