SAIL News: कार्मिकों के ट्रांसफर के लिए सीटीसी मीटिंग होने जा रही…जल्द आएगी तारीख

बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने निदेशक कार्मिक को रिमाइंडर पत्र भेजकर सीटीसी मीटिंग जल्द आयोजित कराने का माँग किया है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल कार्मिकों के ट्रांसफर को लेकर सीटीसी मीटिंग जल्द ही होने वाली है। स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेफी के चेयरमैन एनके बंछोर ने दावा किया है कि पूरी संभावना है कि अगस्त में ही मीटिंग हो सकती है।
प्रबंधन ने तैयारियां की है। सीजीएम प्रमोशन लिस्ट, जूनियर आफिसर परीक्षा, रिजल्ट की वजह से देरी हुई है। जल्द ही जेओ का रिजल्ट भी आ रहा है। इसके बाद सीटीसी की मीटिंग तय है। वहीं, चर्चा यह भी है कि अगस्त में ही मीटिंग हो सकती है। फिलहाल, तारीख का इंतजार करना होगा।
दूसरी ओर बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने निदेशक कार्मिक को रिमाइंडर पत्र भेजकर सीटीसी मीटिंग जल्द आयोजित कराने का माँग किया है।
गौरतलब है कि पिछली सीटीसी मीटिंग नवम्बर 2023 में आयोजित हुई थी। इसके बाद बोकारो सहित सेल की सभी इकाइयों के कार्मिक अपने ट्रांसफर के लिए सीटीसी पोर्टल पर अप्लाई किए है। कई का आवेदन स्वीकृत भी हो गया है तथा अंतिम निर्णय के इंतजार में सभी कार्मिक हैं।
आवेदन किए अधिकतर कार्मिकों के पास कई निजी परेशानियां है। कई कार्मिको के माँ पिता काफी बीमार हैं, तो कई दूसरे इकाई के अन्य कार्मिकों के साथ म्युचुअल ट्रांसफर के लिए आवेदन किए हैं।
सीटीसी मीटिंग समान्यतः तीन माह में एक बार आयोजित की जाती है। परंतु पिछले दो तीन सालो से वर्ष में एक बार आयोजित की जा रही है, जिसके कारण कर्मचारियों के बीच काफी बेचैनी है।
मीटिंग अपने तय शेड्युल के हिसाब से आयोजित होनी चाहिए
बीएकेएस बोकारो उप महासचिव आशुतोष आनंद का कहना है कि सीटीसी मीटिंग अपने तय शेड्युल के हिसाब से आयोजित होनी चाहिए। जब सभी जगह मानव संसाधन विभाग मे पर्याप्त अधिकारी कार्यरत है तो बेवजह उसको लेट करने से कार्मिको मे असंतोष पनपता है। कई कार्मिकों के परिवारिक सदस्य काफी बीमार है, जिसके कारण जरूरतमंद कार्मिकों में काफी असंतोष है।
The post SAIL News: कार्मिकों के ट्रांसफर के लिए सीटीसी मीटिंग होने जा रही…जल्द आएगी तारीख appeared first on Suchnaji.



