15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की बैठक
जिला मुख्यालय में पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह
समारोह में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति
दुर्ग। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन जिले में गरिमामयी एवं हर्षोल्लास के साथ जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड दुर्ग में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 9ः00 बजे से किया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों में सुबह 8ः00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के लिए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज अधिकारियों की बैठक में विभागवार जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने परेड की रिहर्सल प्रारंभ करने निर्देशित किया है। जिला आरक्षक बल, विशेष बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, होमगार्ड के जवान परेड में शामिल होंगे। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए समिति बनाने तथा जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयारी प्रारंभ करने कहा है। कार्यक्रम स्थल में बेरिकेटिंग एवं बैठक व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग को, साफ सफाई, पेयजल, शौचालय सहित शामियाना, कुर्सियां, लाउडस्पीकर आदि की व्यवस्था के लिए नगर निगम दुर्ग/रिसाली को, विशिष्ट अतिथियों के लिए आवश्यक व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग को, कार्यक्रम स्थल में चबूतरा निर्माण, झण्डे आदि की व्यवस्था के लिए लोक निर्माण व रक्षित निरीक्षक को जिम्मेदारी दी है।
मंच सजावट के लिए उद्यानिकी विभाग को, विद्युत कनेक्शन, जनरेटर आदि की व्यवस्था के लिए नगर निगम एवं विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग को, सम्मानीय अतिथियों की बैठक व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ध्वजारोहण पश्चात् रंग बिरंगी गुब्बारे आसमान में छोेड़ने के लिए उद्योग विभाग को दायित्व दिए गए हैं। मुख्य अतिथि का परेड निरीक्षण के लिए वाहन व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग को, मुख्यमंत्री का संदेश वाचन के लिए पुस्तिका की व्यवस्था के लिए जनसंपर्क विभाग को, कार्यक्रम स्थल में उद्घोषक के लिए शिक्षा, पर्यावरण एवं अदिवासी विकास विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। प्रमुख चौक-चौराहों पर देशभक्ति गीत-संगीत के प्रसारण के लिए नगर निगम दुर्ग-भिलाई को, कार्यक्रम का विडियो एवं फोटोग्राफी के लिए जनसंपर्क विभाग एवं खनिज विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस परेड ग्राउण्ड में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण की व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक दुर्ग और लोक निर्माण विभाग को दी गई है। आमंत्रण पत्रों का मुद्रण एवं प्रोटोकॉल अनुसार वितरण के लिए सी.ई.ओ. जिला पंचायत, वरिष्ठ लिपिक शाखा, प्रोटोकॉल शाखा को जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में एडीएम श्री अरविन्द एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, नगर निगम रिसाली के आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, नगर निगम भिलाई चरोदा के आयुक्त श्री दशरथ राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी एवं श्री विरेन्द्र सिंह, सभी एसडीएम, सभी जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
मृतक के परिजनों को मिला 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 24 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम परसदा, कोडिया तहसील धमधा जिला दुर्ग निवासी श्री कृष्णा यादव की विगत 03 दिसम्बर 2022 को तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी। इसी प्रकार ग्राम बठेना थाना व तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी श्री गोपीनाथ वर्मा की विगत 13 अगस्त 2023 को आग में जलने से मृत्यु हो गई थी। ग्राम अरसनारा तहसील पाटन निवासी श्री कुंजन लाल साहू की विगत 26 जनवरी 2024 को तालाब में डूबने, ग्राम मोतिपुर सांकरा थाना अमलेश्वर तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी श्री मंगल सिंह की विगत 09 सितम्बर 2023 को तालाब में डूबने, ग्राम सिरसाकला तहसील भिलाई-3 जिला दुर्ग निवासी श्रीमती देवबती निषाद की विगत 29 जून 2021 को नाला के पानी में डूबने एवं वार्ड क्रमांक-16 जयंती नगर जिला दुर्ग निवासी श्री जितेश साय की विगत 24 अप्रैल 2023 को नदी में डूबने से मृत्यु हो गई थी।
कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. कृष्णा यादव के पिता श्री दोमेन्द्र कुमार को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। स्व.गोपीनाथ वर्मा की पत्नी श्रीमती सुमन वर्मा, स्व. कुंजन लाल साहू के पिता श्री दिलेश्वर, स्व.देवबती निषाद की माता एवं स्व. जितेश साय की माता को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
जिले में अब तक 443.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज
दुर्ग। जिले में 01 जून से 06 अगस्त तक 443.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 750.0 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 308.1 मिमी धमधा तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 384.6 मिमी, तहसील बोरी में 329.2 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 401.8 मिमी और तहसील अहिवारा में 489.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 06 अगस्त को तहसील दुर्ग में 0.0 मिमी, तहसील धमधा में 0.0 मिमी, तहसील पाटन में 6.0 मिमी, तहसील बोरी में 7.3, तहसील भिलाई-3 में 1.4 मिमी और तहसील अहिवारा में 3.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका का दुर्ग आगमन
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका का 7 अगस्त 2024 को दुर्ग आगमन होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल श्री डेका अपराह्न 01.50 बजे सड़क मार्ग द्वारा राज भवन रायपुर से प्रस्थान कर अपराह्न 2.35 बजे दुर्ग सर्किट हाउस पहुचेंगे। महामहिम राज्यपाल अपराह्न 02.45 बजे दुर्ग के भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) सभागार पहुचेेंगे। राज्यपाल श्री डेका यहां पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। समारोह के पश्चात् अपराह्न 04.25 बजेे सड़क मार्ग द्वारा राजभवन रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।