R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

CISF, SSB, BSF, ITBP, NDRF के 81 जवानों ने शहीदों की याद में दिया अपना खून

  • केऔसुब के बल सदस्यों के अतिरिक्त केंद्रीय अर्धसैनिक बल बीएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी तथा एनडीआरएफ के बल सदस्यों के द्वारा भी रक्तदान किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-सीआइएसएफ (Central Industrial Security Force-CISF) के जवानों ने रक्तदान कर महादान का संदेश दिया। सेक्टर स्तर पर स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के उपलक्ष्य में वीर शहीदों की समृति में रक्तदान-अमृत दान शिविर का आयोजन सीआइएसएफ कम्बाइंड हॉस्पिटल उतई (CISF Combined Hospital Utai) में शुक्रवार को किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन: पेंशनभोगियों के लपेटे में पीएम मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और ईपीएफओ, पढ़िए

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिरीक्षक संजय प्रकाश के मार्गदर्शन में इस शिविर का आयोजन एम्स रायपुर के सहयोग से आयोजित किया गया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) (All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)) रायपुर के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (Lieutenant General Ashok Jindal) बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर इस शिविर में उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Smart Traffic Management System पर नितिन गडकरी का राज्यसभा में बड़ा बयान

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय प्रकाश ने रक्तदान की महत्ता को बताते हुए सभी रक्तदाताओं के सहयोग की प्रशंसा की तथा बताया कि इस तरह के प्रयास से भविष्य में और भी लोग रक्तदान हेतु जागरूक होंगे। शिविर में केऔसुब के बल सदस्यों के अतिरिक्त केंद्रीय अर्धसैनिक बल बीएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी तथा एनडीआरएफ के बल सदस्यों के द्वारा भी रक्तदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह: राज्यपाल-सीएम के हाथों 68 को मिली पीएचडी की उपाधि, 48 को गोल्ड मेडल

डॉक्टर मो. इकबाल जफर-सीएमओ, केऔसुब कम्बाइंड हॉस्पिटल भिलाई (KAUSUB Combined Hospital Bhilai) एवं डाक्टर धनन्जय साहू, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर तथा उनके सहयोगी कुल 08 चिकित्सा अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में एवं ब्लड बैंक विभाग के नर्सिंग स्टाफ द्वारा रक्तदान शिविर का सौजन्यपूर्ण एवं सक्षम संचालन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर: भ्रष्टाचार के आरोप में सरपंच बर्खास्त, 6 साल तक नहीं लड़ सकते चुनाव

इस रक्तदान शिविर में कुल 81 अर्धसैनिक बल सदस्यों ने रक्तदान किया और इस विशाल शिविर के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर के द्वारा केऔसुब सेंट्रल सेक्टर भिलाई को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट सामूहिक दुर्घटना बीमा का नवीकरण, 2390 रुपए प्रीमियम

The post CISF, SSB, BSF, ITBP, NDRF के 81 जवानों ने शहीदों की याद में दिया अपना खून appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button