सहायक श्रमायुक्त केंद्रीय धनबाद के सामने बीएसएल प्रबंधन-सीटू आमने-सामने, गहराया विवाद
- मकान भाड़ा भत्ता, सायकिल भत्ता, कैंटीन भत्ता, इंसेंटिव-रिवार्ड, प्रमोशन, वार्षिक इंक्रीमेंट, ग्रेच्युटी आदि से ठेका मजदूर वंचित।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्वतंत्रता आंदोलन (Independence ) की ऐतिहासिक तारीख 9 अगस्त को सेल बीएसएल (SAIL BSL) के मजदूरों और उनके साथ काम करने वाले ठेका मजदूरों की मांगों को लेकर प्लांट गोल चक्कर के पास इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) के नेतृत्व में जुझारू प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ठेका मजदूरों ने भाग लिया।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट सामूहिक दुर्घटना बीमा का नवीकरण, 2390 रुपए प्रीमियम
प्रदर्शनकारी मजदूरों को सम्बोधित करते हुए युनियन के संयुक्त महामंत्री बी.डी.प्रसाद ने कहा कि आज सेल बीएसएल प्रबंधन, स्थाई और ठेका मजदूरों दोनों ही के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते जा रही है। एमओ.यु. का लगभग तीन साल होने के वावजूद भी सेल प्रबंधन मजदूरों के लिए न तो वेतन समझौता करने के लिए तैयार है और नहीं तो 39 माह का एरियर देने के लिए तैयार है। बेहद खराब स्थिति है।
बी.डी.प्रसाद ने कहा कि आज ठेका मजदूरों के बिना इस्पात उत्पादन (Steel Production) सम्भव नहीं है। बीस हजार से भी ज्यादा ठेका मजदूर प्लांट में काम करते हैं। लेकिन ठेका मजदूर वाजिब मजदूरी से भी बंचित है। एडब्ल्यूए की राशि बंदरबांट कर लिया जाता है।
मकान भाड़ा भत्ता, सायकिल भत्ता, कैंटीन भत्ता, इंसेंटिव-रिवार्ड, प्रमोशन, वार्षिक इंक्रीमेंट, ग्रेच्युटी आदि से ठेका मजदूर वंचित हैं, जबकि ये मजदूर स्टील प्लांट के मजदूर है।
ये खबर भी पढ़ें: Smart Traffic Management System पर नितिन गडकरी का राज्यसभा में बड़ा बयान
ठेका मजदूरों के लिए कोई सिस्टम प्रबंधन नहीं बनाना चाहती है। बीजीएच में मेडिकल जांच के नाम पर ठेका मजदूरों की मनमानी छंटनी करना चाहती है।
उपरोक्त सभी मांगों को लेकर सीटू लगातार संघर्ष कर रही है। 8 अगस्त को सहायक श्रमायुक्त (केन्द्रीय) धनबाद के कार्यालय में ठेका मजदूरों के मांगपत्र पर वार्ता हुई है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL Mediclaim Scheme 2024-25: अब 18 अगस्त तक नवीनीकरण, बढ़ी तारीख
वार्ता में प्रबंधन की ओर से वरिष्ठ पदाधिकारी आरिफ हुसैन, पंकज त्रिपाठी और यूनियन के संयुक्त महामंत्री बीडी प्रसाद, आरएन.सिंह और महेश प्रसाद सिंह भाग लिया।
सहायक श्रमायुक्त की ओर से प्रबंधन को कहा गया है कि 5 सितंबर को सभी मांगों पर लिखित मंतव्य सहायक श्रमायुक्त कार्यालय को पेश करें। 5 सितंबर को वार्ता होगी।
बी.डी.प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन यूनियन के साथ वार्ता कर मांगों को पूरा नहीं करती है तो ठेका मजदूर निर्णायक आन्दोलन में जाएंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी। आज के प्रदर्शन की अध्यक्षता महेश प्रसाद सिंह ने किया। सभा को संगठन सचिव आरके गोरांई, देव कुमार ने भी संबोधित किया।
The post सहायक श्रमायुक्त केंद्रीय धनबाद के सामने बीएसएल प्रबंधन-सीटू आमने-सामने, गहराया विवाद appeared first on Suchnaji.