R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

Bhilai Township: पंथी चौक से नेहरूनगर फ्लाइओवर तक सड़क हो रही चौड़ी, बनेगा डिवाइडर, सीजीएम ने चलाई गैंती

  • बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग द्वारा जनहित में सड़क चौड़ीकरण के कार्य का शुभारंभ।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप के लिए अच्छी खबर है। नेहरूगर फ्लाइओवर से लेकर पंथी चौक तक सड़क चौड़ी होने जा रही है। लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। सकरा रास्ता होने से आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। इस मार्ग पर कई स्कूल और कोचिंग सेंटर भी है, जिसके चलते यातायात का अधिक दबाव था। पिछले दिनों हादसा भी हो चुका है। पुलिस और ट्रेड यूनियनों का भी सड़क बनाने के लिए दबाव था।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ न्यूज: महतारी वंदन के पैसों से इस बार बहनें मनाएंगी रक्षाबंधन

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग द्वारा आवागमन को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए सड़क चौड़ीकरण के कार्य का विधिवत उद्‌घाटन कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय एवं कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार के द्वारा किया गया। इस चौड़ीकरण परियोजना के अंतर्गत कुल 3 किमी सड़क का चौड़ीकरण तथा डिवाइडर बनाने का कार्य होना है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट सामूहिक दुर्घटना बीमा का नवीकरण, 2390 रुपए प्रीमियम

इस चौड़ीकरण कार्य के अंतर्गत रोड क्रमांक 6 जोकि पंथी चौक से सेन्ट्रल एवन्यू चौक होते हुए नेहरू नगर फ्लाई ओवर को जोड़‌ता है (1800 मीटर), मिराज चौक सिविक सेन्टर से कोतवाली पेट्रोल पम्प चौक तक एवं पोस्ट ऑफिस सिविक सेन्टर से रोड क्रमांक 4 तक के रोड का (1200 मीटर) चौड़ीकरण कार्य किया जाना है। उक्त कार्य का निष्पादन भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा किया जाना है। इस चौडीकरण कार्य पर लगभग 3.98 करोड़ रुपये का व्यय होना है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर: भ्रष्टाचार के आरोप में सरपंच बर्खास्त, 6 साल तक नहीं लड़ सकते चुनाव

इस कार्य के होने से नगरवासियों को जहां आवागमन में और अधिक सुविधा मिल सकेगी। वहीं, दूसरी ओर पूर्व में निर्मित संकरे रोड की वजह से होने वाली संभावित दुर्घटना में भी कमी आएगी। भिलाई इस्पात संयंत्र अपने इस्पात नगरी भिलाई के नागरिकों के हित में आवागमन को अधिक सुविधाजनक बनाने तथा सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपहार स्वरुप टाउनशिप की सड़कों का चौड़ीकरण कर रही है। इन सड़कों के चौडीकरण की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी।

ये खबर भी पढ़ें: यूनाइटेड नेशन की सोच को पूरा कर रहा भिलाई स्टील प्लांट, जानलेवा 100 टन पीसीबी ऑयल नष्ट

कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) अनुराग उपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी एवं सीएसआर) उत्पल दत्ता, महाप्रबंधक प्रभारी (सी एंड आई टी) समीर गुप्ता, महाप्रबंधक (परियोजनाएं) राधिका श्रीनिवासन, महाप्रबंधक (परियोजनाएं) एसके बंसल, महाप्रबंधक (ईडी-एचआर सचिवालय) एच शेखर, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) विष्णु कुमार पाठक, महाप्रबंधक (उद्यानिकी) डॉ एनके जैन, उप महाप्रबंधक (पीएचई, नगर सेवाएं) डीसी सिंह, सहायक महाप्रबंधक (ईडी-एचआर सचिवालय) केके साहू, सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) सरोज कुमार झा और उप प्रबंधक (नगर सेवाएं) सुकदेव सोनवानी सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: 6205 श्रमिक परिवारों को मिला 11 करोड़ 41 लाख का चेक

इस दौरन सभी अधिकारीयों ने सभा को सम्बोधित किया तथा महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) विष्णु कुमार पाठक ने इस परियोजना के चरणबद्ध कार्यों का विस्तृत विवरण दिया।

ये खबर भी पढ़ें: फरियाद लेकर पहुंचीं बहनों ने सीएम विष्णु देव साय को बांधी राखी, अनुकंपा नियुक्ति के रूप में रक्षाबंधन का तोहफा…

The post Bhilai Township: पंथी चौक से नेहरूनगर फ्लाइओवर तक सड़क हो रही चौड़ी, बनेगा डिवाइडर, सीजीएम ने चलाई गैंती appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button