सतनामी समाज द्वारा ग्राम डुंडेरा में मिनीमाता की पुण्यतिथि मनाई गयी
डुंडेरा- अविभाजित मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद एवं महान समाजसेविका करुणा की सागर,ममतामयी मां गुरुमाता मिनीमाता की पुण्यतिथि मनाई गयी।11 अगस्त 2024,दिन रविवार,शाम 5:30 बजे मिनी माता स्थल ग्राम डुंडेरा में, समस्त सतनामी समाज एवं ग्रामवासियों द्वारा मिनी माता की पुण्यतिथि पर पर शत-शत नमन करते हुए मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गयी।डुंडेरा सतनामी समाज के अध्यक्ष केशव महिपाल ने मां गुरुमाता मिनीमाता के बारे में उपस्थित लोगों को बताया और उनके बताये रास्ते पर चलने का आग्रह किया।
इस अवसर पर संरक्षक बी.आर.मौर्य,दाऊलाल मांडले,हिंछाराम महिलांगे,उपाध्यक्ष कलीराम बंजारे, महासचिव सुनील बंजारे,कोषाध्यक्ष रामेश्वर महिपाल,सहसचिव देवेंद्र कुमार, एवं जौहत्री बाई कोसरे, रेशमा रात्रे, मीनाक्षी महिलांगे एवं नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चे तथा सक्रिय कार्यकर्ता जोगेंदर कोसरे, योगेश महिपाल, बालक दास, खेमलाल, संतु बंजारे, नीलकमल,योगेश धनकर,नारायण निर्मलकर,सुरेश चोपड़े,टीकम साहू,वासुदेव साहू सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
The post सतनामी समाज द्वारा ग्राम डुंडेरा में मिनीमाता की पुण्यतिथि मनाई गयी first appeared on Pramodan News.