R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

पुलिस लाइन में खून-खराबा, महिला सिपाही समेत 4 की गला रेत कर हत्या, पति ने की आत्महत्या

पुलिस लाइन में एक महिला पुलिसकर्मी के सरकारी आवास में 5 लोगों के शव बरामद हुए।

4 लोगों की गला रेतकर हत्या की गई है और महिला पुलिसकर्मी के पति का शव फंदे से लटका मिला है।

सूचनाजी न्यूज, भागलपुर। बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। पुलिस लाइन में खून-खराबा हुआ है। महिला सिपाही समेत परिवार के 5 सदस्यों की लाश घर में मिली है। 4 लोगों का गला काटा गया था और एक की लाश पंखे से लटकी मिली है। क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। डीआइजी, एसपी समेत कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। फारेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है। सुसाइड नोट, चाकू, मोबाइल फोन सहित कई साक्ष्य बरामद किए गए हैं।

डीआइजी भागलपुर विवेकानंद ने मीडिया को बताया कि सुबह दूध वाला जब घर का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। पड़ोसियों ने भी दरवाजा खोलवाने की कोशिश की। शक होने पर बाहर से दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो खून बिखरा पड़ा था। गला कटी 4 लाश जमीन पर पड़ी थी, जबकि एक पंखे से झूल रही थी।

महिला सिपाही नीतू कुमार के पति का सुसाइड नोट बरामद किया गया है। इसमें लिखा है कि नीतू ने दोनों बच्चों और अपनी सास का गला काटकर हत्या कर दी। इसकी प्रतिक्रिया में पति ने नीतू की हत्या कर दी।

ईट से कूच-कूचकर और चाकू से वार करके हत्या की। परिवार उजड़ने के गम में वह खुद फंदे पर झूल गया। सुसाइड नोट में पति ने आरोप लगाया है कि नीतू का किसी से संबंध था। पड़ोसियों ने भी बताया कि कई बार दोनों के बीच विवाद होता रहा है। सड़क पर भी झगड़ा हो चुका है।

एसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस आवासीय परिसर से सुबह 9 बजे सूचना मिली थी। पांच शव बरामद किया गया है। फारेंसिक टीम ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया है। साक्ष्य और चाकू का बरामद किया गया है। मोबाइल फोन बरामद किया गया है। विशेष जांच टीम गठित की गई है। सुसाइट नोट में किसी और संबंध होने का आरोप लगाया गया है।

The post पुलिस लाइन में खून-खराबा, महिला सिपाही समेत 4 की गला रेत कर हत्या, पति ने की आत्महत्या appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button