R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

12 सितंबर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली खुर्दा रोड -अहमदाबाद एवं गॉंधीधाम – खुर्दा रोड के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा

       रायपुर। रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 12 सितम्बर, 2020 से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली खुर्दा रोड अहमदाबाद- खुर्दा रोड एवं गॉंधीधाम- खुर्दा रोड- गाधीधाम स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है।

       02843/02844 खुर्दा रोड अहमदाबाद- खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन की सुविधा दिनांक 12 सितम्बर से इस गाडी का परिचालन सप्ताह में चार दिन रहेगा। 02843 खुर्दा रोड-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 12 सितम्बर, 2020 से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को खुर्दा रोड से रवाना होगी। इसी प्रकार 02844 अहमदाबाद- खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 14 सितम्बर, 2020 से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को इस गाड़ी का परिचालन अहमदाबाद से होगा। 02973 / 02974 गॉंधीधाम – खुर्दा रोड- गाधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 16 सितम्बर से इस गाडी का परिचालन किया जा रही है। 02973 गॉंधीधाम – खुर्दा रोड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में (प्रत्येक बुधवार को) दिनांक 16 सितम्बर,2020 से एव 02974 खुर्दा रोड- गॉंधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में (प्रत्येक शनिवार को ) दिनांक 19 सितम्बर, 2020 से परिचालन होगा। इस गाड़ी का ठहराव अहमदाबाद, आंदन, बडोदरा, सूरत, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बड्नेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, महासमुद्र, काटाभांजी, टिटलागढ़, केसिंगा, रायगढ़ा, विजयनगरम आदि स्टेशनो ठ्हराव रहेगा।

Related Articles

Back to top button