विविध ख़बरें
कोविड केयर सेंटर में विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्टाफ के लिए वाक इन इंटरव्यू 12 और 13 सितंबर को
दुर्ग। जिले में कोविड-19 के संक्रमण एवं बचाव हेतु चिकित्सकीय स्टाफ की नियुक्ति की जानी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 12(शनिवार) और 13 सितंबर (रविवार) को सुबह 10.30 बजे से वॉक इन इंटरव्यू लिया जाएगा।
जिन पदों हेतु संविदा नियुक्ति की जानी हैं वे इस प्रकार हैं-
निश्चेतना विशेषज्ञ, एमडी मेडिसीन, चिकित्सा अधिकारी, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, ए.एन.एम वार्ड बॉय की संविदा नियुक्ति किया जाना है। इस हेतु इच्छुक आवेदक अपने संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर पहुंचकर वॉक इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। विस्तृत विज्ञापन एवं प्रारूप आवेदन प्रारूप दुर्ग जिले की वेबसाइट www.durg.gov.in में देखा जा सकता है।