R.O. No. : 13047/ 53
मध्य प्रदेश

ये खटाल नहीं भिलाई स्टील प्लांट है: कुछ और मौत के इंतजार में बीएसपी प्रबंधन, देखिए तस्वीरें

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों की जान खतरे में है। प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है। पिछले दिनों मवेशियों की वजह से एक कर्मचारी की जान जा चुकी है। लेकिन, हालात नहीं सुधरे। जिस स्थान पर हादसा हुआ था और कर्मचारी की मौत हुई थी, वहां आज भी मवेशियों का जमावड़ा है। इन्हीं के बीच से होकर कर्मचारी ड्यूटी करके बाहर निकल रहे हैं। पल भर के लिए ऐसा लगेगा कि यह खटाल है। लेकिन, सच्चाई यह है कि यह बीएसपी के मेन गेट के सामने की तस्वीर है।

मंगलवार शाम को सेक्टर 3 स्थित सीआइएसएफ मुख्यालय के सामने हुए हादसा हुआ है। एक गाय की मौत हो चुकी है। करीब 4 जख्मी हैं। इस हादसे के बाद पड़ताल की गई तो बीएसपी के मेन गेट की कुछ ऐसी तस्वीर दिखी, जिससे प्रबंधन पर सवाल उठना लाजिमी है।

लगभग एक सप्ताह पहले इसी मेन गेट के सामने प्लांट के भीतर एक दुर्घटना में सयंत्र कर्मी की मौत हो गई थी। लेकिन प्रबंधन सुरक्षा विभाग के दावों की पोल खोलती यह फोटो रात सवा 10 बजे की है। संयंत्र के भीतर मेन गेट के सामने मवेशी इस तरह से बैठे हुए हैं। न ही कोई भगा रहा है। ना ही प्रबंधन ने इन जानवरों को हटाने की दिशा में कोई ठोस पहल किया है।

इस तस्वीर से साफ हो रहा है कि बस प्रबंधन की ओर से 8-10 जानवरों को पकड़ कर कोसानाला के गौठान में छोड़ते हुए वीडियो बनाकर ट्रेड यूनियन लीडर को भेज दिया गया। लेकिन पूरे संयंत्र में सैकड़ों संख्या में जानवर घूम रहे हैं।

शाम होते ही सड़कों पर बैठे रहते हैं। लेकिन यह दृश्य तो वाहन से गुजारने वाले सैकड़ों अधिकारियों-कर्मचारियों, यूनियन नेताओं, सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों, सीआइएसएफ को चिढ़ा रहे हैं। शायद किसी और दुर्घटना के इंतजार में है संयंत्र प्रबंधन…।

13 अगस्त मंगलवर का दिन था और आज भी मंगलवर है। एक सप्ताह पहले सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी तो इसी तरह से सेकंड शिफ्ट में लगभग ऐसे ही स्थिति में दुर्घटना हुई थी।

The post ये खटाल नहीं भिलाई स्टील प्लांट है: कुछ और मौत के इंतजार में बीएसपी प्रबंधन, देखिए तस्वीरें appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button