THOMSON NEWS
मध्य प्रदेश

भिलाई स्टील प्लांट: मजदूर की मौत पर हंगामा, नहीं हो सका पोस्टमार्टम

  • परिवार वालों का आरोप है कि महज ढाई लाख रुपए दिया गया है। 25 लाख रुपए की मांग की जा रही है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में रविवार सुबह एक मजदूर की मौत का मामला तूल पकड़ चुका है। परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर चुके हैं। मरच्यूरी के बाहर शव निकाला गया, लेकिन विवाद के चलते दोबारा शव को अंदर रख गया है। अब मंगलवार को ही कोई फैसला होने की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़ें: ड्यूटी से घर जा रहे बीएसपी कर्मी को कार ने मारी टक्कर

लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला में पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर 9 हॉस्पिटल से शव लाया गया। इससे पहले ठेका कंपनी की ओर से कुछ आर्थिक सहयोग किया गया। परिवार वालों का आरोप है कि महज ढाई लाख रुपए दिया गया है। 25 लाख रुपए की मांग की जा रही है। मजदूर के शरीर पर काला निशाना है। इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि एक्सीडेंट हुआ है, जिसकी वजह से मौत हुई है। मरच्यूरी के बाहर मृतक के घर वाले और मोहल्ले के लोग नारेबाजी करते रहे।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी राज्य बीमा निगम: ESIC की ताजा रिपोर्ट जारी, नए श्रमिकों, महिला, थर्ड जेंडर पर ये आंकड़े

पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। बीएसपी प्रबंधन मौत का कारण जानने में जुट गया है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। भिलाई इस्पात संयंत्र में ड्यूटी के दौरान 59 वर्षीय ठेका कर्मी राम नारायण चौधरी की मौत हो गई है। तिवारी मोहल्ला कैंप 2 के रहने वाले राम नारायण के घर में कोहराम मचा है। मृतक की पत्नी और एक बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये खबर भी पढ़ें: Crude Steel Production: चीन, हिंदुस्तान, जापान, तुर्की, ईरान तक का नाम, दूर तक नहीं पाकिस्तान

बताया जा रहा है कि डीएम वाटर प्लांट के पास से राम नारायण को मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी में रखा गया था।

ये खबर भी पढ़ें: SECL: भू-स्वामियों की रोजगार स्वीकृति में तेज़ी, वर्ष 24-25 में अब तक 337 लोगों को मिली नौकरी

The post भिलाई स्टील प्लांट: मजदूर की मौत पर हंगामा, नहीं हो सका पोस्टमार्टम appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button