THOMSON NEWS
Business-व्यवसाय

OnePlus Nord 4 smartphone spotted on Geekbench, launching on July 16 with 8GB RAM

OnePlus Summer Launch : वनप्‍लस का समर लॉन्‍च इवेंट 16 जुलाई को होने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी OnePlus Nord 4 फोन को ग्‍लोबली पेश करेगी। काफी दिनों से इस फोन की चर्चाएं हैं और लीक्‍स के जरिए नॉर्ड 4 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और फीचर्स सामने आए हैं। अब यह डिवाइस बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखी गई है। टिप्‍सटर संजू चौधरी का दावा है कि मॉडल नंबर CPH2661 के साथ नजर आया यह मॉडल फोन का इंडियन वेरिएंट है। 

रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus Nord 4 ने सिंगल स्‍कोर में 1866 पॉइंट स्‍कोर किए, जबकि मल्‍टी कोर टेस्‍ट में फोन को 4216 पॉइंट्स हासिल हुए। लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में ऑक्‍टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। कन्‍फर्म हुआ है कि यह क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 7 प्‍लस जेन 3 प्रोसेसर होगा। 

गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि फोन में 8 जीबी रैम दी जाएगी और यह डिवाइस एंड्रॉयड 14 ओएस पर रन करेगी। नॉर्ड 4 फोन का डिजाइन पहले भी सामने आया है। यह फ्लैट फ्रेम और डुअल-टोन फ‍िनिश में आएगा। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- ग्रीन, सिल्वर और ब्लैक में उपलब्ध होगा। सिल्वर वेरिएंट में शाइनी पार्ट के नीचे डायगनोल स्ट्रिप्स हैं। ब्रांड ने पहले ही अनुमान दिया है कि स्मार्टफोन में मेटल यूनिबॉडी होगी। Nord 4 5G के फ्रंट में सेंट्रल-एलाइंग्ड पंच-होल कटआउट डिस्प्ले होगा। 

OnePlus Pad 2 टैबलेट भी इस इवेंट में लॉन्च होने वाला है। इसमें OnePlus Pad Pro जैसे ही स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल सकते हैं। यह 12.1 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है। टैबलेट में 144Hz रिफ्रेश रेट होगा। यह Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से पैक हो सकता है। टैबलेट के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 9500mAh की बैटरी होगी, 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button