R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

कृषि और ग्रामीण मजदूरों का Consumer Price Index जारी, इतनी वृद्धि

  • जून, 2024 के दौरान सीपीआई-एएल के लिए यही आंकड़े 7.02% और सीपीआई-आरएल के लिए 7.04% रहे थे।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कृषि मजदूरों (सीपीआई-एएल) और ग्रामीण मजदूरों (सीपीआई-आरएल) (आधार: 1986-87=100) के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index) में जुलाई 2024 के दौरान 10-10 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई, जो क्रमशः 1290 और 1302 के स्तर पर पहुंच गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में हेरोइन का नशा, पुलिस ने 6 ग्राम हेरोइन संग सौदागर को दबोचा

इस महीने के लिए सीपीआई-एएल (CPI – AL) और सीपीआई-आरएल (CPI – RL) पर आधारित साल-दर-साल मुद्रास्फीति दर 6.17% और 6.20% दर्ज की गई, जबकि जुलाई, 2023 में यह 7.43% और 7.26% रही थी। जून, 2024 के दौरान सीपीआई-एएल के लिए यही आंकड़े 7.02% और सीपीआई-आरएल के लिए 7.04% रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में ऊर्जा स्थल पार्क, ओपन जिम में कर्मचारी बनाएंगे सेहत

 https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002Z30Y.png

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में ऊर्जा स्थल पार्क, ओपन जिम में कर्मचारी बनाएंगे सेहत

अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सामान्य एवं समूहवार):

 

समूहकृषि मजदूरग्रामीण मजदूर
जून, 2024जुलाई, 2024जून, 2024जुलाई, 2024
समान्य सूचकांक1280129012921302
खाद्य1220123212271240
पान, सुपारी आदि2060206120702071
ईंधन और प्रकाश1342134913331340
वस्त्र, बिस्तर और जूते1300130513611365
विविध1343135013441351

 

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: मजदूर की मौत पर हंगामा, नहीं हो सका पोस्टमार्टम

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003GIAP.png https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004KK30.png

ये खबर भी पढ़ें: मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने दी जान, कटी लाश पर से गुजरी कई ट्रेनें

The post कृषि और ग्रामीण मजदूरों का Consumer Price Index जारी, इतनी वृद्धि appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button