R.O. No. : 13129/ 41
मध्य प्रदेश

CGM असित साहा, डॉ. प्रतिभा ईस्सर, संगीता कामरा संग ये हो रहे अगस्त में रिटायर, BSP OA दे रहा विदाई, इस साल 131 अधिकारी होंगे सेवानिवृत्त

  • जनवरी से जुलाई तक के कुल 88 सेवानिवृत्त अधिकारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा चुका है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से साल 2024 में 131 अधिकारी रिटायर हो रहे हैं। बड़ी संख्या में अधिकारियों के रिटायर होने से निश्चित रूप से कामकाज पर असर पड़ेगा। वहीं, बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन की ओर से अगस्त माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने दी जान, कटी लाश पर से गुजरी कई ट्रेनें

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) द्वारा अगस्त माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह 30 अगस्त की शाम 7 बजे प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING: पूर्व CM भूपेश बघेल का रोका काफिला, Durg Police ने 25 के खिलाफ दर्ज किया FIR

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ओए-बीएसपी महासचिव परविंदर सिंह ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) ने सम्मान की परम्परा को कायम रखते हुए अगस्त में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में कुल 131 अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसमें से जनवरी से जुलाई तक के कुल 88 सेवानिवृत्त अधिकारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा चुका है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रसूखदार अधिकारी मलाइदार विभाग में वर्षों से जमे, करप्शन पर नहीं कोई एक्शन

इस माह मेडिकल से 2 डॉक्टर सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिनमें डॉ. प्रतिभा ईस्सर, डॉ. संगीता कामरा जैसे अनुभवी डॉक्टर के सेवानिवृत्त होने से मेडिकल विभाग को उनकी कमी महसूस होगी। इस माह कुल 9 सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर झगड़ा, पेंशनभोगी नीतीश-नायडू को बता रहे सुपर पीएम और EPFO-Modi को

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में इनका नाम

असित साहा-सीजीएम इंचार्ज (एम एंड यू), पालीकार्प इक्का, जीएम (नंदिनी माइंस), डॉ. प्रतिभा ईस्सर, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल), डॉ. संगीता कामरा, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल), संजय निखार, जीएम (पीबीएस), अशीष कुमार चक्रवर्ती, एजीएम (ओएचपी), अशोक कुमार दास, सीनियर मैनेजर (ईटीएल), दिनेश कुमार सोनी, सीनियर मैनेजर (प्रोजेक्ट्स), बी लोक राजू, असिस्टेंट मैनेजर (एसएमएस 2)। ओए-बीएसपी द्वारा इन वरिष्ठ सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Unified Pension Scheme kya Hai, जिसका हो रहा भयानक विरोध, बाजपेयी जी लाए थे NPS, मोदी ले आए UPS, अब बवाल

The post CGM असित साहा, डॉ. प्रतिभा ईस्सर, संगीता कामरा संग ये हो रहे अगस्त में रिटायर, BSP OA दे रहा विदाई, इस साल 131 अधिकारी होंगे सेवानिवृत्त appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button