R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

भिलाई स्टील प्लांट में कांट्रैक्टर सेफ्टी मैनेजमेंट पर महामंथन, कर्मचारियों की सुरक्षा पर ये मंत्र

  • ठेकेदारों ने कांट्रैक्टर सेफ्टी मैनेजमेंट के कार्यान्वयन से संबंधित अपनी चिंताओं और शंकाओं के समाधान के लिए उत्साहपूर्वक इंटरेक्षन सत्र में भाग लिया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL -Bhilai Steel Plant) के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 11 मार्च 2025 को मानव संसाधन विकास विभाग के सभागार में संयंत्र के पंजीकृत ठेकेदारों हेतु कांट्रेक्टर सेफ्टी मैनेजमेंट के कार्यान्वयन पर एक लार्ज ग्रुप इंटरेक्षन (एलजीआई) का आयोजन किया गया। इस इंटरेक्षन सत्र में 70 ठेकेदारों और उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: रोज़गार मेला: देशभर में कितनों को दिया रोजगार, लोकसभा में सरकार ने कुछ यूं दिया जवाब

सत्र की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (ऊर्जा प्रबंधन विभाग) पी वी वी एस मूर्ति ने की। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा और अग्निशमन सेवाएं) श्री देबदत्त सत्पथी, महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) एस के अग्रवाल, महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) जे तुलसीदासन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: युवा कर्मियों का जोर पेंशन नहीं वेतन संशोधन पर, यूनियनों से उठा विश्वास

कार्यक्रम में सुरक्षा के संबंध में ठेकेदारों के मानकों में सुधार के लिए तथा संयंत्र के भीतर श्रमिकों हेतु सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करने के लिए कांट्रैक्टर सेफ्टी मैनेजमेंट के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई। ठेकेदारों ने कांट्रैक्टर सेफ्टी मैनेजमेंट के कार्यान्वयन से संबंधित अपनी चिंताओं और शंकाओं के समाधान के लिए उत्साहपूर्वक इंटरेक्षन सत्र में भाग लिया।
कार्यक्रम का समन्वयन वरिष्ठ प्रबंधक (एसईडी) अजय टल्लू और उप प्रबंधक (एसईडी) अरिजीत रॉय ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: Food Corporation of India के कर्मचारी और अधिकारी Post Retirement Medical Scheme को लेकर बेचैन

The post भिलाई स्टील प्लांट में कांट्रैक्टर सेफ्टी मैनेजमेंट पर महामंथन, कर्मचारियों की सुरक्षा पर ये मंत्र appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button