बोकारो स्टील प्लांट: 11 टीमों ने “पार एक्सीलेंस अवार्ड जीता
- NCQC-2024 में शामिल सभी टीमों का चयन एक कठिन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) (Bokaro Steel Plant) ने ग्वालियर में क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (QCFI) (Quality Circle Forum of India) के तत्वावधान में आयोजित 38वें नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स (NCQC-2024) (38th National Convention on Quality Concepts) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश भर के विभिन्न उद्योगों की टीमों ने भाग लिया, जिसमें बीएसएल ने अपनी गुणवत्ता और उत्कृष्टता का परचम लहराया।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP NEWS: बार एवं रॉड मिल के कर्मचारी-अधिकारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित
इस स्पर्धा में बीएसएल की 11 टीमों ने “पार एक्सीलेंस अवार्ड” (सर्वोच्च सम्मान) प्राप्त किया, जबकि 7 टीमों को “एक्सीलेंस अवार्ड” से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, तीन टीमों को “सर्वश्रेष्ठ मॉडल पुरस्कार” से भी नवाजा गया, जो उनकी रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल का प्रमाण है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: ईडी का मंत्र हिंदी में ही करें काम, नेहा रानी, प्रतीक, अरुण, अमृता गंगराडे, अविलाष, निलेश ने जीते अवॉर्ड
इस बार, बीएसएल की दो लीन सेफ्टी सर्कल टीमों ने भी पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया और अपने प्रदर्शन से न केवल कंपनी की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया, बल्कि गुणवत्ता सुधार की दिशा में बीएसएल के सतत प्रयासों को भी उजागर किया।
ये खबर भी पढ़ें: BSP कोक ओवन में निर्भय होकर महिलाएं कर सकें काम, प्रबंधन ने दी ये जानकारी
NCQC-2024 में शामिल सभी टीमों का चयन एक कठिन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया, जिसमें डायरेक्टर-इन-चार्ज क्यूसी ट्रॉफी, QCFI चैप्टर सम्मेलन के अंतर्गत केस स्टडी, प्रस्तुतियाँ और गुणवत्ता सर्कल उपकरणों व तकनीकों पर आधारित ज्ञान परीक्षण शामिल थे।
ये खबर भी पढ़ें: Hajj Pilgrimage 2025: मक्का-मदीने में काम आएगा Hajj Suvidha App, 2024 में बिना मेहरम इतनी महिलाओं ने किया हज
बीएसएल प्रबंधन ने सभी टीमों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और नवाचार के साथ लागत-प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण कार्य करते रहने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में बीएसएल की टीमों की भागीदारी सुनिश्चित करने में बिजनेस एक्सीलेंस विभाग का सराहनीय योगदान रहा।
ये खबर भी पढ़ें: Stocks Market Updates: Adani Ports को बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बन सकता है शेयर, टॉप लूजर SBI, Coal India, ONGC
The post बोकारो स्टील प्लांट: 11 टीमों ने “पार एक्सीलेंस अवार्ड जीता appeared first on Suchnaji.