बोकारो स्टील प्लांट हर दिन 2300 बच्चों को देगा दूध का पैकेट, SAIL BSL और NDDB के बीच MoA साइन
- बोकारो स्टील प्लांट: 200 एमएल फ्लेवर्ड दूध, जो विटामिन A और D से भरपूर होगा, बच्चों के बीच बांटा जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) (Bokaro Steel Plant) और एनडीडीबी फाउंडेशन फॉर न्यूट्रिशन (NFN) (NDDB Foundation for Nutrition (NFN)) के बीच इस्पात भवन में एक समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किया गया।
इस समझौते के तहत सीएसआर-सहायता प्राप्त विभिन्न स्कूलों और सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन 2300 गिफ्ट मिल्क पैक बच्चों को नि: शुल्क वितरित किए जाएंगे। यह पहल एनएफएन के फ्लैगशिप “गिफ्ट मिल्क प्रोग्राम” का हिस्सा है। वर्ष 2015 में स्थापित एनडीडीबी फाउंडेशन फॉर न्यूट्रिशन का लक्ष्य बच्चों और जरूरतमंद व्यक्तियों को दूध और अन्य पौष्टिक उत्पादों के माध्यम से पोषण सहायता प्रदान करना है.
बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) और एनडीडीबी फाउंडेशन फॉर न्यूट्रिशन (NFN) (NDDB Foundation for Nutrition) के बीच हुए इस समझौते के तहत 200 एमएल फ्लेवर्ड दूध, जो विटामिन A और D से भरपूर होगा, छह डीएवी-इस्पात विद्यालयों, बोकारो महिला समिति द्वारा संचालित दो स्कूलों और 13 सरकारी स्कूलों में वितरित किये जाएंगे। यह कार्यक्रम अगले नौ महीनों तक चलेगा, जिसमें कुल 150 वितरण दिवस शामिल होंगे।
समझौता ज्ञापन कार्यक्रम में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री सुरेश रंगानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (बीजीएच) डॉक्टर बी.बी. करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एल&डी) मनीष जलोटा, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार, संचार प्रमुख मणिकांत धान, महाप्रबंधक (सीएसआर) अर्धेंदु शेखर नंदी, जिला सीएसआर नोडल अधिकारी (झारखंड सरकार) शक्ति कुमार, एनएफएन के पदाधिकारी इत्यादि उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन कैलकुलेशन को लेकर नई बात, ऐसा हो फॉर्मूला
अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी ने इस समझौता ज्ञापन की सराहना करते हुए इस पहल की सफलता के लिए लाभार्थियों की सतत मॉनिटरिंग और संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर जोर दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (बीजीएच) डॉक्टर बी.बी. करुणामय ने बताया कि यह पहल स्कूल जाने वाले बच्चों में कुपोषण से निपटने के लिए एक उपयोगी कदम है।
शक्ति कुमार ने बोकारो जिला में गिफ्ट मिल्क वितरण कार्यक्रम पर प्रकाश डाला, साथ ही बीएसएल द्वारा इस दिशा में सबसे पहले पहल किए जाने की सराहना की। एनएफएन के पदाधिकारियों ने गिफ्ट मिल्क वितरण के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। नीरज कुमार त्रिपाठी, वरीय प्रबंधक (सीएसआर), और उनकी टीम ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
The post बोकारो स्टील प्लांट हर दिन 2300 बच्चों को देगा दूध का पैकेट, SAIL BSL और NDDB के बीच MoA साइन appeared first on Suchnaji.