R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय खेल दिवस 2024: बोकारो स्टील प्लांट ने 74 खिलाड़ियों को दिया ध्यानचंद पुरस्कार

  • क्रीड़ा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए 24 प्रशिक्षक/पूर्व खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के अवसर पर तथा हॉकी के जादूगर ध्यानचंद की स्मृति में बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल (Bokaro Steel Plant) ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग (Sports and Civil Amenities Department) द्वारा खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Monkey Pox को लेकर अलर्ट, एडवाइजरी जारी, पढ़िए जानलेवा वायरस के बारे में

समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार, महा प्रबंधक (नगर प्रशासन) एके अविनाश, महा प्रबंधक (नगर प्रशासन) मो. टी सलाम, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सीआरके सुधांशु, सहायक महाप्रबंधक (क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं) एस रजक सहित अन्य अधिकारी, प्रशिक्षक एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बोकारो के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: कहने को इंटरनेशनल तालपुरी कॉलोनी, हालात नर्क से बदतर, सांसद जी दीजिए ध्यान

आरम्भ में एस रजक ने मुख्य अतिथि तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि कुंदन कुमार के द्वारा मेजर ध्यान चंद (Major Dhyan Chand) के चित्र पर पुष्प अर्पण किया गया। समारोह में अतिथियों द्वारा विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 74 खिलाड़ियों को खेल सम्मान से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट सेल की सभी इकाइयों में निकला आगे, ब्लास्ट फर्नेस में बायोचार इंजेक्शन शुरू

इसके अतिरिक्त क्रीड़ा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए 24 प्रशिक्षक/पूर्व खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। कुंदन कुमार ने खेल-कूद को जिंदगी का एक अहम हिस्सा बताते हुए खिलाड़ियों को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

ये खबर भी पढ़ें: Steel Sector News: SAIL के सभी प्लांट, टिस्को, जिंदल, इस्सार, NMDC के एक्सपर्ट का भिलाई में जमावड़ा, बनेगा रोडमैप

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खेल दिवस की पृष्ठभूमि में क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग (Sports and Civil Amenities Department) द्वारा विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

ये खबर भी पढ़ें: बिजनेस आइडिया: 80 हजार खर्च, 20 हजार सब्सिडी मिली, मिर्ची ने कराई शुद्ध बचत डेढ़ लाख की

The post राष्ट्रीय खेल दिवस 2024: बोकारो स्टील प्लांट ने 74 खिलाड़ियों को दिया ध्यानचंद पुरस्कार appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button