R.O. No. : 13129/ 41
मध्य प्रदेश

एन एस यू आई ने सरकार को दिखाया आईना, किया विरोध

सूचनाजी न्यूज, रायपुरआज दुर्ग जिला NSUI द्वारा सुपेला घड़ी चौक के समीप श्री चंदूलाल चंद्राकर जी के प्रतिमा के सामने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को आईना दिखाया गया। आइना दिखाकर एक नये तरीके से एनएसयूआई के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

ये खबर भी पढ़ें: ट्राई ने एक्सेस सेवा प्रदाताओं के लिए यूआरएल/एपीके/ओटीटी लिंक को श्वेतसूची में शामिल करने की समय-सीमा बढ़ाई

ज्ञात हो की जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आई है तब से राज्य में विभिन्न प्रकार के कलंकित करने वाले कांड छत्तीसगढ़ राज्य में हुए है और इसके अलावा राज्य को सरकार का कांग्रेसजनों व भिलाई विधायक देवेंद्र यादव जी के ऊपर द्वेषपूर्ण करवाई यह साबित करती है की राज्य की सरकार पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर द्वेषपूर्ण राजनीति कर रही है.

ये खबर भी पढ़ें: आधुनिक तीर्थ की रक्षा के लिए सड़क पर उतरी जनता, संयंत्र की बिक्री रोकने आर पार की लड़ाई लड़ रहे यूनियन नेता ‌

इसी के विरोध में 13 सितंबर को यह धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने के लिए पहले कार्यकर्ता व पदाधिकारी हाथ में आइना लेकर नारे बाजी करते हुए पहुंचे. करीब एक से दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया.

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो न्यूज : मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम को इंटरनेशनल लेवल पर करें तैयार, पीटर थंगराज की प्रतिमा लगाने BAKS की मांग

इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता आशीष यादव,जिला अध्यक्ष गुरलिन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू,प्रदेश महासचिव आकाश कनोजिया,फराज अहमद,आदित्य नारंग, शिवांग साहू,संगम यादव,सुरेंद्र बाघमारे,विनीश साहू,अमोल वर्मा,फेतेह सिंह, गुरमुख सिंह,राहुल सिंह,हर्षजीत सैनी,वरुण केवतलानी,दीपक पाल, फेयांशु वर्मा ,निशांत राव,जयेश वर्मा,इब्राहिम,भावेश, पियूष , सौपानिल,विशाल , जीतू इत्यादि एनएसयूआई के साथी उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील सेक्टर के सार्वजनिक उपक्रमों को रणनीतिक क्षेत्र में रखने एवं विलय के लिए NCOA का प्रपोजल

The post एन एस यू आई ने सरकार को दिखाया आईना, किया विरोध appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button