Big News : छत्तीसगढ़ सरकार पर कांग्रेस का हमला, ‘BJP राज में रोज हो रहा गैंगरेप’
- पूरे छत्तीसगढ़ में रोज हो रहा गैंगरेप : कांग्रेस
सूचनाजी न्यूज,रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन (State Congress Headquarters Rajiv Bhawan) में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (State Congress Committee) के अध्यक्ष (CG PCC) दीपक बैज ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। PCC चीफ दीपक बैज ने रविवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नौ महीने के सरकार में छत्तीसगढ़ में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हो चुकी हैं।
इससे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता हैं कि राजधानी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। बैज ने कहा कि रायपुर नया बस स्टैंड में एक महिला के साथ गैंगरेप हो गया। दूसरे दिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखी लेकिन उसमें भी सामूहिक दुष्कर्म को नकार दिया गया। दुष्कर्म की शिकायत लिखा गया, यहां भी पुलिस अपराधियों को सजा देने के बजाए उन्हें बचाने में लगी हैं। हर दिन छत्तीसगढ़ में कहीं न कहीं गैंगरेप हो रहा हैं। महिलाएं घरों से बाहर नहीं निकल पा रही।
बस्तर, जशपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर से लेकर राजधानी रायपुर में भी महिलाएं खुद को काफी असुरक्षित महसूस कर रही हैं। बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि सरकार जिसे इन मामलों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करवाना चाहिए वह रेप जैसी अपराधों को भी दबाने और अपराधियों को बचाने का कार्य कर रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन कैलकुलेशन को लेकर नई बात, ऐसा हो फॉर्मूला
दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में BJP सरकार बनने के बाद बीते आठ महीने में छत्तीसगढ़ में महिलाओं के प्रति तीन हजार 94 (3,094) अपराध हुए हैं। साथ ही छह सौ (600) से ज्यादा रेप की घटना हुई हैं।
-रायगढ़, कोंडागांव और जशपुर घटना का जिक्र
दीपक बैज ने कहा कि रायगढ़ के पुसौर में एक आदिवासी युवती के साथ 14 लोगों ने दुराचार किया था। पुलिस रिपोर्ट लिखने में बहानेबाजी करती रही। मीडिया के दबाव के बाद रिपोर्ट लिखा गया। जशपुर की एक नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुराचार किया गया। कोंडागांव में एक महिला के साथ सामूहिक दुराचार की घटना हुई। 20 दिन तक रिपोर्ट नहीं लिखी गई।
The post Big News : छत्तीसगढ़ सरकार पर कांग्रेस का हमला, ‘BJP राज में रोज हो रहा गैंगरेप’ appeared first on Suchnaji.