R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

चर्चा करने गए सीटू प्रतिनिधि मंडल को सीजीएम नगर सेवाएं ने कहा बाजार लेकर ना आए

सूचनाजी न्यूज,|| सीटू की टीम नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के मुख्य महाप्रबंधक के नाम पत्र देकर लगभग 25 दिनों से कुछ खास विषयों पर बात करने के लिए समय मांग रहे थे किंतु पुराने मुख्य महाप्रबंधक (Chief General Manager) ट्रांसफर होकर चले गए और नए मुख्य महाप्रबंधक समय देने के लिए तैयार नहीं थे अंततः आज सुबह 11 बजे से यूनियन प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक करने का समय दिया गया और जब मीटिंग शुरू हुई तो मुख्य महाप्रबंधक यूनियन की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे |

ये खबर भी पढ़ें: ट्राई ने एक्सेस सेवा प्रदाताओं के लिए यूआरएल/एपीके/ओटीटी लिंक को श्वेतसूची में शामिल करने की समय-सीमा बढ़ाई

जब यूनियन ने अपनी बात को रखा तो मुख्य महाप्रबंधक ने तुनक कर कह दिया कि हम तो सौजन्य बैठक अर्थात कटसी मीटिंग चाह रहे थे और आप बाजार लेकर आ गए इस बात पर सीटू के बाद पदाधिकारी भड़क गए और कहा कि हम ना ही गुपचुप बैठक करते हैं ना ही अकेले-अकेले जाकर मिलते हैं कहकर मीटिंग छोड़कर चले आए और बैठक से बाहर निकलते हुए कहां की आप मुद्दों को अच्छे से समझ लीजिए और यूनियन के साथ विस्तार से बातचीत करने के लिए तैयार हो जाइए तब सीटू को समय देकर बैठक बुलाए

ये खबर भी पढ़ें: एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने मध्य वायु कमान के एओसी-इन-सी का पदभार संभाला

सीजीएम नगर सेवाएं विभाग से मिलना है तो लेकर आई बुके

सीटू लगातार टाइम मांगे जा रहा था और मुख्य महाप्रबंधक के दफ्तर से यही संदेश भेजा जा रहा था कि आप सौजन्य बैठक अर्थात कटसी मीटिंग कर बुके देने के लिए आ सकते हैं सीटू ने पहले ही बुके देने अथवा सौजन्य बैठक करने के लिए मना कर दिया टाउनशिप में समस्याओं का अंबार है लोग सीपेज वाले मकान में रहने के लिए मजबूर है सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है आए दिनों दुर्घटनाएं हो रही है ड्रेनेज की समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहे हैं आए दिन छत के छज्जे गिरने एवं बाल बाल बचने की घटनाएं सामने आ रही है ऐसे में सीजीएम नगर सेवाएं विभाग को यूनियनों के साथ सिर्फ सौजन्य बैठक करने की सूज रही है

ये खबर भी पढ़ें: Big News : छत्तीसगढ़ सरकार पर कांग्रेस का हमला, ‘BJP राज में रोज हो रहा गैंगरेप

मुद्दों पर बात नहीं करना चाहते हैं सीजीएम नगर सेवाएं

जब बातचीत शुरू हुई तो मुख्य महाप्रबंधक मुद्दों पर चर्चा करने से भागते नजर आए मुख्य महाप्रबंधक के सहयोगी अधिकारी भी बोलने लगे की जो भी बातचीत है हमसे कर लीजिए हमारे कमरे में चलिए मुख्य महाप्रबंधक के साथ हम आपको सौजन्य बैठक के लिए बुलाए थे मुद्दों पर यहां बात मत कीजिए

ये खबर भी पढ़ें: बड़ी खबर : गलत ढंग से गाड़ी चलाने वाले 611 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड! Durg Police का बड़ा एक्शन

सीजीएम ने कहा टेक्नोलॉजी पर बात करना यूनियन का काम नहीं

जो भी काम होता है उसकी अपनी एक टेक्नोलॉजी होती है सीटू ने जब मकान के सीपेज के संदर्भ में बात करते हुए टारफेल्टिंग की बजाय छत पर फ्लोरिंग एवं उसके बजट के संदर्भ में पूछा तो मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि टेक्नोलॉजी के बारे में यूनियन को बताने की आवश्यकता नहीं है और बजट के बारे में जानने की जरूरत नहीं है सीटू ने स्पष्ट कहा कि सीटू न केवल टेक्नोलॉजी पर बात करता है बल्कि इस पर होने वाले खर्च के संदर्भ में भी विस्तार से चर्चा करता है क्योंकि खर्च होने वाला एक-एक पैसा मजदूरों के मेहनत का पैसा है जिसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र में “हम भी है तैयार” एक दिवसीय विशेष बुनियादी नागरिक सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन

सीटू ने कहा क्या निजी मकान में होता है टारफेल्टिंग

सीटू का मानना है कि टारफेल्टिंग के आड़ में बहुत बड़ा खेल हो रहा है लोग तीन चार सालों से छत की सीपेज का कंप्लेंट डाल के रखे हुए हैं मैनेजमेंट बारिश और ठंड में गुणवत्ता पूर्ण टारफेल्टिंग का काम ना हो पाने की बात कहता है एवं गर्मी के दिनों मे अक्सर ठेकेदार काम छोड़कर भाग जाता है इन सब के बीच सीटू ने यह सवाल उठाया की छत की फ्लोरिंग क्यों नहीं की जा सकती क्योंकि हम निजी मकान में सीपेज होने पर टारफेल्टिंग नहीं बल्कि फ्लोरिंग करके स्थाई समाधान निकलते हैं

ये खबर भी पढ़ें: गुजरात से ओडिशा के बीच स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ को मिलेगी फैसिलिटी

व्यक्तिगत कामों की सूची मांग रहे थे अधिकारी

नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के मुख्य महाप्रबंधक के रवैया देखने के बाद सीटू ने प्रबंधन के तथाकथित सौजन्य बैठक से उठ कर चले आए I इस पर उच्च प्रबंधन के अधिकारी पीछे-पीछे बाहर आ गए एवं यूनियन नेताओं से कहने लगे की आप काम की सूची दे दीजिए हम करवा देंगे सीटू हमेशा से ही व्यक्तिगत कामों की सूची देकर काम करवाने के पक्ष में नहीं रहता है और यह बात सभी जानते हैं अब देखना होगा कि इन सब मुद्दों पर नगर सेवाएं विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कब तक अध्ययन कर लेंगे कब तक फुर्सत हो जाएंगे और सीटू के साथ मुद्दों पर आधारित बैठक करने के लिए समय देंगे

ये खबर भी पढ़ें: तीज मिलन में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा, डांस, सिंगिंग और अलग-अलग इवेंट में लिया हिस्सा

The post चर्चा करने गए सीटू प्रतिनिधि मंडल को सीजीएम नगर सेवाएं ने कहा बाजार लेकर ना आए appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button