R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

सरकार बाबा गुरू घासीदास के बताए रास्ते पर चल रही है – भूपेश बघेल

भिलाई में आयोजित सतनामी अधिकारी – कर्मचारी सम्मान समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

       दुर्ग।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सेक्टर – 6 भिलाई में आयोजित सतनामी अधिकारी – कर्मचारी के सम्मान समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में सतनामी समाज के अधिकारी औरकर्मचारियों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को सफेद पगड़ी पहनाकर सतनामी अंदाज में स्वागत किया। यहां सतनाम भवन में मुख्यमंत्री ने गुरू गद्दी की पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम कोसम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बाबा गुरू घासीदास जी के बताए रास्ते पर चल रही है। बाबा जी ने जो सत्य, अहिंसा, भाईचारा और प्रेम का रास्ता दिखाया है, उसका अनुसरण सरकार के द्वारा कियाजा रहा है। बाबा जी ने सबसे बड़ा संदेश मनखे-मनखे एक समान का दिया है, जो सभी समाज को एक सूत्र में बंधने की प्रेरणा देती है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार सभी जाति और लोगों के सहयोग और आशीर्वाद सेबना है। सभी समाज के लोगों ने सरकार बनाने में समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी वादा जनता से किया गया है उसे पूरा करने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है।
       मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि वर्तमान विधानसभा में सतनामी समाज से 7 प्रतिनिधि निर्वाचित हुए हैं, जो समाज की एकजुटता का परिचय है। सतनामी समाज के प्रतिनिधियों द्वारा अनुसूचित जाति काआरक्षण पूर्ववत् 16 प्रतिशत रखने की मांग किया गया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता के हित में निर्णय ले रही है। जिसकी जितनी संख्या है, संविधान में उतनी हिस्सेदारी और भागेदारी मिलनी चाहिए, सरकार इसके लिए जरूरी पहल करेगी। कार्यक्रम में गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, डोंगरगढ़ विधायक श्री भुवनेश्वर बघेल, मनेन्द्रगढ़ विधायक श्री विनय जायसवाल, भिलाई नगरविधायक श्री देवेन्द्र यादव, सतनामी अधिकारी कर्मचारी मण्डल के अध्यक्ष श्री एस.आर. मिर्चे सहित अधिकारी-कर्मचारी संघ एवं समाज के अन्य प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं महिलाएं उपस्थितथी।

Related Articles

Back to top button