R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

वेट-लिफ्टिंग खिलाड़ियों ने की मुख्यमंत्री से भेंट

       दुर्ग। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मंगलवार 22 जनवरी को भिलाई-3 स्थित निवास में जनदर्शन के दौरान आम जनता से मुलाकात की। इस दौरान बालोद जिले के दल्लीराजहरा से आई वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी सुश्री वीना ठाकुर ने मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट की। इस दौरान सुश्री वीना ठाकुर की कोच अंतर्राष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी श्रीमती अनिता शिन्दे ने भी साथ मौजूद थी। खेलो इंडिया 2019 प्रतियोगिता में ओपन जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप के वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कास्य पदक जीतने पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वीना को बधाई दी। इसके अलावा अंडर 19 वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी मोनिका ध्रुव ने आंध्रप्रदेश में आयोजित एसजीएफआई नेशनल वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है, उन्हें भी मुख्यमंत्री ने बधाई दी। ये सभी खिलाड़ी ग्राम उतरवई से प्रतिदिन लगभग 8 किलोमीटर की दूरी सायकल से तय कर दल्लीराजहरा स्थित ओपन थियेटर क्लब में वेट लिफ्टिंग का अभ्यास करते हैं। इन्होंने कड़ी मेहनत से खेलो इंडिया 2019 स्कूल खेल प्रतियोगिता तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक जीत कर सफलता हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है। 
#######

कलेक्टर ने की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा

       दुर्ग। कलेक्टर श्री उमेश कुमार अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने प्रकरण लंबित होने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगायी। समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारयिों को लोक सेवा गारंटी के संबंध में दिये गए निर्देशों का गंभीरता से पालन सुनिश्चित करने कहा। साथ ही अधिनियम के गाईड-लाईन का भलीभांति अध्ययन कर विभागों के लिए अधिसूचित सेवाएं से लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक सेवा गारंटी के दायरे में आने वाले आवेदनों का जिसका निराकरण 31 दिसम्बर 2018 तक हो चुका है, ऐसे निराकृत आवेदनों के लिए पृथक से पंजी संधारित करने और एक जनवरी 2019 के बाद जो आवेदन प्राप्त हुए है, ऐसे आवेदनों का पृथक से पंजीयन करने कहा है। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी की समय पर उपस्थिति पर जो देते हुए सेक्टर अधिकारी व उपस्थिति, रोस्टर कार्य रिपोर्टिंग व पत्रक की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ब्लाक व जिला स्तरीय अधिकारियों का भ्रमण व निरीक्षण रोस्टर की साप्ताहिक समीक्षा हो। सेवा योजना का प्रचार-प्रसार के साथ ही शत्-प्रतिशत् हितग्राही का चिन्हांकन व लाभान्वित करने का प्रयास हो। लोक संस्थाओं का सुदृढ़ीकरण हो, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तैयारियों की भी समीक्षा की गई। गांवों के स्कूलो में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने कहा गया है। अधिकारियों को अवगत कराया गया कि 23 से 31 जनवरी तक पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार शासन के मंशा के अनुरूप गांवों में गौठान/चारागाह चिन्हांकित कर यहां पशुओं के लिए चारा-पानी-घेरा बंदी की समुचित व्यवस्था संबंधित विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाए। बैठक मंे जिला पंचायत के सीईओ श्री गौरव कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री के.के.एल. चैहान और श्री एस.एन. मोटवानी सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 
#######

विभागीय कार्यों का क्रियान्वयन सुचारू रूप से करें: कलेक्टर 

       दुर्ग। कलेक्टर श्री उमेश कुमार अग्रवाल ने राजस्व एवं विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लंबित राजस्व संबंधी प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। संबंधित ग्राम पंचायतों के लिए पंचायत की समिति गठित कर जमीन संबंधी मामलों का शीघ्र निराकरण करने कहा। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देश दिए है कि अवैध निर्माणाधीन कालोनी की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें। समिति गठित कर अवैध कालोनी तथा अवैध प्लांटिंग संबंधी प्रकरणों का निराकरण करने कहा है।  
       कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को अभियान चलाकर स्वाइन-फ्लू की रोकथाम करने के निर्देश दिए। नगरीय निकाय क्षेत्रों में साफ-सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने कहा है। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को जल परीक्षण कर लोगांे को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने कहा है। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को जल स्त्रोत के आस-पास सारे पाईप-लाईनों की जांच कर मरम्मत करने कहा। आम जनता को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बीएसपी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने हेतु नगरीय निकाय एवं स्वास्थ्य विभाग को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा के साथ ही किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, कालेज के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार उपचार एवं अन्य जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
       कलेक्टर श्री अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग को सभी अपूर्ण कार्य को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने अटल आवास योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राही को ही आवास का आबंटन करने एवं निवास करने का परीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। अटल आवास में अवैध रूप से कब्जा कर निवास करते पाए जाने पर संबंधित लोगों को बेदखली की कार्यवाही की जाएगी। विभागीय समीक्षा में कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों को जवाबदारीपूर्वक जनहित में कार्य करने के निर्देश दिए हैं।  
#######

कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक

मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 

मतदाता सूची में नाम जोड़वाने तीन दिन शेष 

25 जनवरी तक मतदाता सूची में जोड़वा सकते हैं नाम 

       दुर्ग। मतदता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे सभी मतदाताओं का नाम 25 जनवरी 2019 तक सभी मतदान केन्द्रों में नाम जोड़ने, काटने, संशोधन करने का कार्य किया जाएगा। पात्र मतदाता अपने मतदान केन्द्रों में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन देकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य करा सकते हैं। इस संबंध में आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री उमेश कुमार अग्रवाल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की अपेक्षा की। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि अपने वीएलए के सहयोग से छुटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची का अवलोकन कर पात्र लोगों का नाम जोड़ने में आवश्यक मदद करें। स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की गई। 
       कोई भी पात्र मतदाता नजदीकी मतदान केन्द्र में निर्धारित प्रारूप में आवेदन देकर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वा सकता है। मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत तीन दिन शेष है। छुटे हुए मतदता आवेदन देकर मतदाता सूची में अपना नाम जोड़वा सकते हैं। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पंचभाई सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 
#######

मतदान केन्द्रों में 25 जनवरी तक दावा आपत्ति लिये जाएंगे

       दुर्ग। जिले में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य अर्हता तिथि 1 जनवरी 2019 के अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों में 25 जनवरी 2019 तक दावा आपत्ति प्राप्त करने के कार्य किया जाएगा। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने, संशोधन, त्रुटि सुधार, फोटो सुधार एवं स्थानांतरण आदि के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अलावा एनवीएसपीडाटआईएन पोर्टल में आॅनलाईन आवेदन भी कर सकते हैं। साथ ही उक्त पोर्टल में मतदाता सूची में अपना नाम भी सर्च कर सकते हैं। यदि एक से अधिक मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर नाम को विलोपित करने हेतु प्रपत्र-7 भरकर जमा कर सकते हैं। मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अपने मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर मतदाता सूची का अवलोकन कर स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में अभिहित अधिकारियों को सहयोग प्रदान करें। 
#######

कौव्हा से लदा दो मेटोडोर जप्त

       दुर्ग। जिले के वन अमले द्वारा रात्रि गश्त के दौरान चिखली चैक में प्रतिबंधित काष्ठ कौव्हा से लदी हुई 2 मेटाडोर जप्त कर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। वाहन क्रमांक सी.जी. 07 सी.ए. 7291, वाहन चालक चन्द्रभूषण डहरिया, ग्राम मुरमुंदा एवं वाहन क्रमांक सी.जी. 04 जे.डी. 6961 वाहन चालक शैलेन्द्र कुमार कुर्रे, ग्राम मुरमुंदा द्वारा काष्ठ को कुम्हारी ले जाया जा रहा था। उक्त काष्ठ की अनुमानित कीमत एक लाख रूपए है। ज्ञातव्य हो कि डीएफओ श्री धम्मशील गणवीर के निर्देशानुसार उड़नदस्ता प्रभारी श्री कलीम उल्ला खान के नेतृत्व में वन मंडल दुर्ग के कर्मचारियों द्वारा लगातार गश्त कर प्रतिबंधित काश्त के परिवहन पर कार्यवाही की जा रही है। 

Related Articles

Back to top button