केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री श्री कुमार स्वामी भिलाई पहुंचे
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री (Union Minister of Steel and Heavy Industries) संयंत्र का दौरा भी करेंगे और उसके पश्चात ऑफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) ट्रेड यूनियने एससी एसटी एसोसिएशन (SC ST Associations) एवं विभिन्न संगठनों से मुलाकात भी करेंगे
कल 17 सितंबर होने की वजह से संयंत्र में विश्वकर्मा पूजा की धूम है तो दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री का आगमन पूरे संयंत्र के विभिन्न विभागों को सजाया गया और विशेष कर कई विभागों का दौरा करेंगे। वहां पूजा स्थल को भी विशेष तौर पर सजाया गया यह भी जानकारी मिल रही है मंत्री जी यूनिवर्सल रेल मिल लॉन्ग रेल ब्लास्ट फर्नेस 8 जैसे मोडेक्स यूनिट का दौरा करेंगे उसके पश्चात वापस इस्पात भवन आएंगे
दोपहर 2:00 के बाद ऑफिसर्स एसोसिएशन विभिन्न ट्रेड यूनियनों से मुलाकात करेंगे
इस्पात मंत्री के भिलाई दौरे से कर्मियों को है उम्मीद
अधूरा वेतन समझौता जिसको लेकर यूनियन ने इस्पात मंत्री के सामने अपना पक्ष रखेंगे जिसमें 39 महीने का बकाया एरियाज जिसको लेकर के कर्मियों को बेसब्री से इंतजार है
सेक्टर 9 अस्पताल एवं टाउनशिप के जर्जर आवास एवं संयंत्र के भीतर ठेका मजदूरों के शोषण को लेकर भी यूनियन ने अपना पक्ष रखने की तैयारी कर ली है और कर्मियों को भी इस्पात मंत्री के दौरे से उम्मीदें हैं क्योंकि इसके पूर्व में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे होने पर कुछ ना कुछ कर्मियों को मिलता रहा है इसलिए इस सरकार के नए मंत्री से कर्मियों को काफी उम्मीदें हैं अब आगे देखना है मंत्री महोदय भिलाई को क्या तोहफा देकर जाते हैं
ये खबर भी पढ़ें: आज राधा अष्टमी, भिलाई के अक्षय पात्र में भव्य, दिव्य और नव्य महोत्सव की तैयारी पूरी
The post केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री श्री कुमार स्वामी भिलाई पहुंचे appeared first on Suchnaji.