R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

क्यूसीएफआई न्यूज: भिलाई चैप्टर को मिला बेस्ट चैप्टर अवार्ड, इंटीग्रेटेड सेफ्टी सर्कल के प्रयासों को मिला बल

  • जीपी सिंह के नेतृत्व में भिलाई चैप्टर ने इंटीग्रेटेड सेफ्टी सर्कल के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ़ इंडिया (क्यूसीएफआई) द्वारा प्रतिवर्ष अपने नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट (एनसीक्यूसी) में बेस्ट चैप्टर अवार्ड प्रदान किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP NEWS: बार एवं रॉड मिल के कर्मचारी-अधिकारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

विदित हो कि पूरे देश में क्यूसीएफआई के 35 चैप्टर संचालित किया जा रहे हैं। क्यूसीएफआई क्वालिटी सुधार के अपने समग्र अभियान के तहत विविध ज्ञान व अनुभव तथा सर्वोत्तम पद्धतियों को आपस में साझा करने हेतु एक सकारात्मक मंच प्रदान करता है।

इसी तारतम्य में ग्वालियर में आयोजित “एनसीक्यूसी-2024″में हुए चैप्टर्स मीट में भिलाई चैप्टर को बेस्ट चैप्टर का अवार्ड प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: ईडी का मंत्र हिंदी में ही करें काम, नेहा रानी, प्रतीक, अरुण, अमृता गंगराडे, अविलाष, निलेश ने जीते अवॉर्ड

उल्लेखनीय है कि भिलाई चैप्टर ने विगत वर्ष जहां अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों में वृद्धि की है। वहीं, इंटीग्रेटेड सेफ्टी सर्कल जैसे अभिनव कॉन्सेप्ट्स का भी विकास किया है। जिसे क्यूसीएफआई के हेड क्वार्टर ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP कोक ओवन में निर्भय होकर महिलाएं कर सकें काम, प्रबंधन ने दी ये जानकारी

जीपी सिंह के नेतृत्व में भिलाई चैप्टर ने इंटीग्रेटेड सेफ्टी सर्कल के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इंटीग्रेटेड सेफ्टी सर्कल हेतु पूरे देश में विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसके साथ ही 5-एस, क्वालिटी सर्किल, लीन क्वालिटी सर्किल, काईजन,टीपीएम जैसे क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स मे भी भिलाई चैप्टर ने उत्कृष्ट कार्य किया है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में मजदूर की मौत पर पत्नी को मिला ऑफर लेटर, 15 दिन में बकाया भुगतान, नौकरी का वादा

यह पुरस्कार क्यूसीएफआई द्वारा ग्वालियर के आईआईआईटीएम मे आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में क्यूसीएफआई के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री डी के श्रीवास्तव, प्रेसिडेंट श्री अविनाश मिश्रा द्वारा भिलाई चैप्टर के जीपी सिंह, वीके चौधरी, सुनील देशमुख, सुनील त्रिवेदी, सत्यवान नायक, अनिल मिश्रा सहित उपस्थित अन्य सदस्यगणों को प्रदान किया गया। विदित हो की इससे पूर्व भी तीन बार भिलाई चैप्टर को बेस्ट चैप्टर अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP की GM पुष्पा एम्ब्रोस की किताब ‘फ्रॉम प्रिंसिपल्स टू प्रैक्टिस’

The post क्यूसीएफआई न्यूज: भिलाई चैप्टर को मिला बेस्ट चैप्टर अवार्ड, इंटीग्रेटेड सेफ्टी सर्कल के प्रयासों को मिला बल appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button