Xiaomi 14T Pro Price leaked before launch 26 September berlin features specs
GSMArena का कहना है कि Amazon इटली ने गलती से Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro की प्राइस डिटेल्स और प्रमोशनल ऑफर पब्लिश कर दिए। हालांकि अब उसे साइट से हटा दिया गया है। फिर भी कुछ स्क्रीनशॉट हाथ लग गए। इनसे पता चला है कि Xiaomi 14T Pro की कीमत 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 800 यूरो (लगभग 75 हजार रुपये) और 512GB स्टोरेज मॉडल के लिए 900 यूरो (लगभग 85 हजार रुपये) होगी।
रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi कथित तौर पर 26 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए एक खास प्रमोशनल ऑफर चलाएगी। इस दौरान यूजर्स Redmi Pad Pro और 120W चार्जर को फ्री में पा सकेंगे। Xiaomi 14T की प्राइस डिटेल्स एमेजॉन इटली की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन एक पुराने लीक के अनुसार फोन की कीमत 650 यूरो (करीब 60 हजार रुपये) के आसपास हो सकती है।
Xiaomi 14T सीरीज को कल बर्लिन में भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। लीक रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और Xiaomi Shield Glass प्रोटेक्शन मिलेगा। ये फोन Android 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS के साथ आ सकते हैं।
Xiaomi 14T में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा चिपसेट हो सकता है। Xiaomi 14T Pro में डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जा सकते हैं। फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का मिलने की उम्मीद है।