R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

OnePlus 13 Launch Imminent Gets MIIT Certification Snapdragon 8 Gen 4 SoC 16GB RAM Expected Specifications

OnePlus 13 के लॉन्च में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। स्मार्टफोन के अगले महीने लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। पिछले कुछ महीनों में अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन को लेकर कई लीक्स ऑनलाइन देखने को मिले हैं। अब, इस स्मार्टफोन मॉडल के MIIT सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की खबर है। लिस्टिंग में कथित OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन्स या इसके लॉन्च डेट की जानकारी तो नहीं मिलती है, लेकिन इतना तय है कि स्मार्टफोन अब लॉन्च के बहुत करीब है। बता दें कि एक हालिया लीक में दावा किया गया था कि इसमें 24GB तक RAM और Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट मिल सकता है। वहीं, OnePlus 13 के 6.8 इंच 2K डिस्प्ले के साथ आने की संभावना है। 

गिज्मोचाइना के अनुसार, OnePlus 13 को MIIT डेटाबेस में देखा गया है। इस डेटाबेस में देखे जाने का सीधा इशारा यह है कि OnePlus का अपकमिंग फ्लैगशिप जल्द लॉन्च हो सकता है। डिवाइस को PJZ110 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें 5G कनेक्टिविटी, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और Android ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा, जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। हालांकि, इसके अलावा, लिस्टिंग अपकमिंग वनप्लस फोन के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं देती है।

हालिया लीक्स की बात करें, तो OnePlus 13 में 24GB तक रैम मिल सकती है। हाल ही में OnePlus की चाइनीज यूनिट के प्रेसिडेंट, Louis Lee ने OnePlus 13 का टीजर दिया था, जिसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट की बात कही गई थी। इस स्मार्टफोन की 6.8-इंच 2K डिस्प्ले होने की संभावना है। इसके अलावा, स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल LYT-808 प्राइमरी सेंसर से लैस ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट से लैस हो सकता है। इसमें 6,000mAh की बैटरी मिलने की खबर है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

इससे अलग, बता दें कि हाल ही में OnePlus ने भारत में OnePlus Nord Buds 3 को लॉन्च किया था। इन ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन की बैटरी के सिंगल चार्ज में 43 घंटे तक चलने का दावा किया गया है। ये 36 dB तक एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (ANC) को सपोर्ट करते हैं और इनमें 12.4 mm टाइटेनियम डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button