R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Tecno POVA 6 Neo 5G Price in india rs 11999 launched 108MP camera sale amazon discount

Tecno POVA 6 Neo 5G : Tecno ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन Tecno POVA 6 Neo लॉन्‍च कर दिया है। मिड रेंज में आए इस स्‍मार्टफोन में कंपनी ने कई एआई फीचर्स जैसे- एआई मैजिक इरेजर, एआई कटआउट, एआई वॉलपेपर, आर्टबोर्ड और आस्‍क एआई को ऑफर किया है। HD+ रेजॉलूशन वाले Tecno POVA 6 Neo में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 5G प्रोसेसर लगा है। 8 जीबी रैम दी गई है, जिसे एक्‍सपेंड किया जा सकता है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी मिलती है। 
 

Tecno POVA 6 Neo Price in india 

Tecno POVA 6 Neo को मिडनाइट शैडो, एज्‍योर स्‍काई और ऑरोरा क्‍लाउड कलर ऑप्‍शन में लाया गया है। इसकी कीमत 6GB + 128GB मॉडल के लिए 11,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल के लिए 12999 रुपये है। 1 हजार रुपये का एक्‍सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। एमेजॉन के अलावा नजदीकी रिटेल स्‍टोर्स से फोन को खरीदा जा सकता है। 
 

Tecno POVA 6 Neo Specifications, features 

Tecno POVA 6 Neo में 6.67 इंच का एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है। उसका रेजॉलूशन 720×1600 पिक्‍सल्‍स है। डिस्‍प्‍ले में 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसकी ब्राइटनैस 480 निट्स है। 

192.3 ग्राम वजन वाले Tecno POVA 6 Neo में 8MP का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। फोन में 108MP का मेन एआई कैमरा है, जिसे कंपनी ने उसके सेगमेंट में ऐसा पहला कैमरा बताया है। 

Tecno POVA 6 में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 5G प्रोसेसर है। इसके साथ अधिकतम 8 जीबी रैम जोड़ी गई है। दावा है कि इसे 8 जीबी और एक्‍सपेंड करके 16 जीबी किया जा सकता है। फोन में 256 जीबी तक इंटरनल स्‍टोरेज मिल जाता है। उसे एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक एक्‍सपेंड कर पाएंगे।   

Tecno POVA 6 रन करता है लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर, जिसमें HiOS 14.5 की लेयर है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी दावा कर रही है Tecno POVA 6 5जी के साथ 5 साल तक लैग फ्री परफॉर्मेंस मिलती है। इंफ्रारेड सेंसर, एनएफसी और लाइट सेंसर की सुविधा इसमें दी गई है। 
 

Related Articles

Back to top button