R.O. No. : 13028/ 96
Business-व्यवसाय

HMD Reportedly Working on Nokia Lumia 1020 Based Smartphone

HMD ने इस साल की शुरुआत में Nokia Lumia 920 पर बेस्ड डिजाइन के साथ HMD Skyline फोन लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.55 इंच की pOLED डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रैगन 7एस जनरेशन 2 प्रोसेसर के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी जल्द ही एक अन्य Nokia Lumia फोन Nokia Lumia 1020 के डिजाइन पर बेस्ड एक नया स्मार्टफोन पेश कर सकती है। हालांकि, अभी तक इस कथित आगामी स्मार्टफोन के नाम का पता नहीं चला है। हाल ही में एक लीक रेंडर से कथित फोन के अनुमानित डिजाइन एलिमेंट्स का पता चला है।

Nokia Lumia 1020 पर बेस्ड HMD स्मार्टफोन में क्या होगा खास

HMD न्यूज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एचएमडी एक स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसे 2013 में लॉन्च किए गए फ्लैगशिप Nokia Lumia 1020 पर बेस्ड बताया जा रहा है। पब्लिकेशन ने इस कथित एचएमडी स्मार्टफोन का एक डिजाइन रेंडर शेयर किया है। यह HMD Skyline के समान बॉक्स-जैसे बिल्ड के साथ नजर आता है। हालांकि, अफवाह है कि HMD स्मार्टफोन में एक सेंटर-अलाइंड सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल नजर आएगा, जबकि HMD Skyline में रेकटेंगुलर आईलैंड दिया गया है। यह सर्कुलर कैमरा यूनिट पुराने Nokia Lumia 1020 से मिलती जुलती है। मॉड्यूल 5 छोटे स्लॉट के साथ नजर आता है जिसमें 4 कैमरे और एक एलईडी फ्लैश होने की उम्मीद है। 

ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और 41 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर के साथ Nokia Lumia 1020 उस समय कैमरा लवर्स के लिए बेस्ट विकल्प था। Lumia 1020 बेस्ड HMD स्मार्टफोन भी एक कैमरा सेंट्रिक फोन हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Lumia 1020 पर बेस्ड HMD स्मार्टफोन पुराने Nokia मॉडल के जैसे ब्राइट येल्लो ऑप्शन में आ सकता है। अभी तक HMD स्मार्टफोन के नाम से लेकर किसी अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ भी ऑनलाइन नहीं आया है। हालांकि, आने वाले महीनों में कथित स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आ सकती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button