R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Xiaomi Reportedly Working on Smartphone Chip for their devices

चीनी टेक दिग्गज Xiaomi कथित तौर पर अपने नए स्मार्टफोन चिपसेट पर काम कर रहा है। हाल ही में जाने-माने टिपस्टर ने इसको लेकर खुलासा किया है और परफॉर्मेंस पर भी सुझाव दिया है। ऐसे में Xiaomi जल्द ही Samsung और Huawei जैसी कंपनियों की तरह अपने डिवाइसेज के लिए चिप बनाएगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

कैसा होगा Xiaomi स्मार्टफोन चिप 

स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कुछ ब्रांड अपने खुद के चिपसेट के साथ डिवाइस की पेशकश करते हैं, जिसमें Google, Huawei, Apple और Samsung जैसी कंपनियां शामिल हैं। अब टिपस्टर योगेश बरार के अनुसार, Xiaomi जल्द ही उनकी कैटेगरी में शामिल हो सकता है। हाल ही में आए एक ट्वीट में, टिपस्टर ने दावा किया कि Xiaomi का SoC प्रोजेक्ट मजबूती से चल रहा है। यह TSMC की N4P प्रोसेस पर बेस्ड होगा और इसमें Unisoc का 5G मॉडेम होगा। परफॉर्मेंस के मामले में बरार का कहना है कि Xiaomi के नए प्रोसेसर में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 के जैसा परफॉर्मेंस हो सकता है। आपको बता दें कि यह क्वालकॉम की एक पुरानी फ्लैगशिप चिप है जिसे 2021 में पेश किया गया था। चीनी टेक दिग्गज के Unisoc के साथ 4nm बेस्ड चिप पर काम करने की उम्मीद थी तो ऐसे में यह पिछली अफवाहों के अनुरूप है।

Xiaomi प्रोपराइटरी चिप अगले साल देगी दस्तक

ट्वीट में इसके लॉन्च को लेकर सबसे बड़ी जानकारी सामने आई है। योगेश बरार ने कहा कि 2025 ब्रांड के लिए एक बड़ा साल है और चिप 2025 की पहली छमाही में पेश हो सकता है। Xiaomi की अगले साल अन्य इनोवेटिव प्रोडक्ट का एक ग्रुप भी पेश करने का प्लान है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सटीक जानकारी नहीं है। ऐसे में क्या कुछ होगा इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button