Tecno Phantom V Fold 2 5G V Flip 2 5G Price leaked launch features offers
spillsomebeans की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Phantom V Flip 2 की कीमत 8GB RAM + 256GB मॉडल के लिए GHS 9,800 (लगभग 52,873 रुपये) होगी। Phantom V Fold 2 जोकि 12GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा उसके दाम 16,550 GHS (89,291 रुपये) होंगे।
इसकी तुलना सैमसंग और मोटोरोला से की जाए, तो नए फैंटम फोल्डेबल फोन्स कम दाम में लॉन्च किए जाएंगे। Phantom V Fold 2 और V Flip 2 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस के बारे में ऑफिशियल जानकारी अभी नहीं है। हालांकि FCC और TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशंस से इनकी कुछ खूबियों का पता चला है।
कहा जाता है कि दोनों फोन 2637mAh और 2973mAh की डुअल सेल बैटरी से पैक होंगे, जिसकी कुल क्षमता 5,610एमएएच है। ये फोन 70वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकते हैं। Phantom V Fold 2 में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9000 प्लस प्रोसेसर दिया जा सकता है, जबकि V Flip 2 में डाइमेंसिटी 8050 चिपसेट हो सकता है।
Tecno Phantom V Fold 2 में रेक्टैंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें तीन कैमरा और एक LED फ्लैश यूनिट है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है।