Apple May Provide Intelligence Features in iPhone 16 Series, Price leaked
इस सीरीज के सभी मॉडल्स में Apple Intelligence फीचर्स मिल सकते हैं। Apple Hub ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि iPhone 16 के 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस लगभग 799 डॉलर और iPhone 16 Plus का लगभग 899 डॉलर हो सकता है। इस सीरीज के iPhone 16 Pro का प्राइस लगभग 1,199 डॉलर रखा जा सकता है। पिछले वर्ष लॉन्च की गई आईफोन 15 सीरीज के iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में Apple Intelligence फीचर्स दिए गए थे। इस सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन्स की पहली बार देश में असेंबलिंग की जा सकती है। एपल ने चीन में अपनी मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हिस्सा शिफ्ट करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत भारत में कंपनी के स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाया जा सकता है। पिछले कुछ वर्षों में देश में आईफोन की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
ऐसी रिपोर्ट है कि Apple ने अपनी फैक्टरियों में वर्कर्स को एक नए मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है। कंपनी ने देश में 2017 में iPhone SE के साथ मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद iPhone 13 और iPhone 14 भी देश में बनाए गए थे। Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की मैन्युफैक्चरिंग एपल के लिए महत्वपूर्ण होगी। यह पहली बार होगी कि कंपनी अपने iPhone के Pro मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग चीन से बाहर करेगी। चीन में इन स्मार्टफोन्स को एपल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चर्स Foxconn, Pegatron और Wistron की फैक्टरियों में बनाया जाता है।
देश में iPhone 15 और iPhone 15 Plus की भी मैन्युफैक्चरिंग की गई थी। हाल ही में टिप्सटर Sonny Dickson (@SonnyDickson) ने X पर एक पोस्ट में iPhone 16 Pro के कलर ऑप्शंस को डमी यूनिट्स के इमेज के साथ शेयर किया था। इन कलर्स में व्हाइट, ग्रे गोल्ड और ब्लैक शामिल हैं। iPhone 16 Pro में iPhone 15 Pro के ब्लू टाइटेनियम कलर की जगह नया गोल्ड कलर ले सकता है।