R.O. No. : 13207/ 51
Business-व्यवसाय

Samsung Galaxy A06 price VND 3190000 with 6GB ram 5000mah battery launched specifications

Samsung ने अपना एक और बजट स्मार्टफोन बिना किसी लॉन्च इवेंट के मार्केट में उतार दिया है। कंपनी ने गैलेक्सी सीरीज में यह सस्ता स्मार्टफोन पेश किया है जो कि Galaxy A06 के नाम से आया है। इससे पहले Galaxy A05 को लॉन्च किया गया था। अब नया फोन इसका सक्सेसर बनकर आया है। फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 4 जीबी और 6 जीबी रैम के वेरिएंट कंपनी ने उतारे हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में। 
 

Samsung Galaxy A06 price

Samsung Galaxy A06 बजट फोन को कंपनी ने वियतनाम में पेश किया है। इसकी कीमत VND 3,190,000 (लगभग 10,000 रुपये) है। जिसमें इसका 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वाला शुरुआती वेरिएंट आता है। फोन की सेल अगले हफ्ते से शुरू होगी। जानकारी के अनुसार, जो कस्टमर 22 अगस्त से 30 सितंबर के बीच फोन को ऑर्डर करते हैं उन्हें फोन के साथ 25W का वॉल चार्जर फ्री मिलेगा। 
 

Samsung Galaxy A06 specifications

Samsung Galaxy A06 में 6.7 इंच का डिस्प्ले है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में Key Island फीचर कंपनी ने दिया है जो ए सीरीज के फोन में देखने को मिलता है। इसमें फोन के राइट स्पाइन पर एक आईलैंड है जिसमें वॉल्यूम रॉकर और फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद हैं। 

Samsung Galaxy A06 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर लगा है। इसमें 4 जीबी रैम, या 6 जीबी रैम की पेअरिंग इसके साथ की गई है। स्टोरेज की बात करें तो यह 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी, और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज कैरी करता है। फोन में रियर साइड में 50 मेगापिक्ल का मेन कैमरा दिया गया है। साथ में एक सेकंडरी सेंसर भी मौजूद है। 

फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन Android 14 के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। बैटरी कैपिसिटी देखें तो इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसके साथ में 25W की फास्ट चार्जिंग दी गई है।

Related Articles

Back to top button