R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Realme 13 Pro 5G Series Completes 1 Lakh Pre Orders Sale Date August 6 Price in India Starting Rs 26999 Specifications

Realme 13 Pro 5G और 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन को हाल ही में देश में लॉन्च किया गया। कंपनी ने लॉन्च के समय बताया था कि इस स्मार्टफोन सीरीज की सेल भारत में 6 अगस्त से शुरू होगी। दोनों मॉडल्स को लॉन्च के बाद से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया था। अब, रियलमी ने बताया है कि एक हफ्ते के अंदर दोनों स्मार्टफोन को देश में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। Realme 13 Pro और 13 Pro+ 5G, दोनों स्मार्टफोन मॉडल्स को बड़ी संख्या में लोगों ने प्री-बुक कराया है। बता दें कि रियलमी का दावा है कि इन मॉडल्स में दिए गए कैमरा सिस्टम, AI के साथ तालमेल बैठाकर उम्‍दा फोटोग्राफी पेश करने में सक्षम हैं। इनमें 12GB तक रैम, 5,200mAh और 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाले डिस्प्ले मिलते हैं।

Realme ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि उसकी Realme 13 Pro 5G सीरीज को एक हफ्ते के अंदर 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि व्यक्तिगत रूप से दोनों मॉडल्स को कितनी बुकिंग मिली हैं। X पर किए एक पोस्ट में Realme ने लिखा, “realme13ProSeries5G ने केवल एक हफ्ते में 100,000 प्री-ऑर्डर के साथ सभी उम्मीदों को पार कर दिया है। यह अविश्वसनीय उपलब्धि फोन की अत्याधुनिक तकनीक और शानदार डिजाइन का प्रमाण है।”

इससे पहले, Realme ने दावा किया था कि प्री-बुकिंग शुरू होने के 6 घंटे के भीतर ही 10 हजार से ज्यादा फोन बुक हो गए थे। 
 

इनमें से Realme 13 Pro+ 5G को मोनेट गोल्ड और एमराल्ड ग्रीन कलर्स में पेश किया गया है। इसके 8GB+256GB मॉडल के दाम 32,999 रुपये हैं। कंपनी 3 हजार रुपये का ऑफर लाई है जिससे फोन की इफेक्टिव कीमत 29,999 रुपये हो जाती है। realme 13 Pro+ का 12GB+256GB मॉडल 34,999 रुपये में लॉन्‍च हुआ है, जिसे ऑफर के बाद 31,999 रुपये में खरीदा जा सकते हैं। इसी तरह 12GB+512GB मॉडल जो 36,999 रुपये में लॉन्‍च हुआ है, ऑफर के बाद 33,999 का हो जाता है। 

वहीं, Realme 13 Pro को मोनेट गोल्ड, मोनेट पर्पल और एमराल्ड ग्रीन कलर्स में लाया गया है। इसके 8GB+128GB मॉडल के दाम 26,999 रुपये हैं। कंपनी इसपर भी 3,000 रुपये का डिस्‍काउंट दे रही है, जिससे फोन की कीमत 23,999 रुपये हो जाती है। इसके 8GB+256GB मॉडल को शुरुआती ऑफर के साथ 28,999 रुपये की मूल कीमत के बजाय 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह 12GB+512GB मॉडल की मूल कीमत 31,999 रुपये है, जो ऑफर के बाद 28,999 का हो जाती है। 

दोनों फोन्‍स की अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक होगी। प्री-ऑर्डर्स 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे से रियलमीडॉटकॉम और फ्लिपकार्ट पर किए जाएंगे। सेल 6 अगस्‍त से होगी। 
 

realme 13 Pro, realme 13 Pro+ Specifications 

सबसे पहले बात रियलमी 13 सीरीज के टॉप वेरिएंट की। करीब 190 ग्राम वजन वाला realme 13 Pro+ क्‍वॉलकॉम के लेटेस्‍ट Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ एड्रिनो 710 जीपीयू लगाया गया है। फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्‍लस एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। उसका रेजॉलूशन 2412×1080 पिक्‍सल्‍स है। डिस्‍प्‍ले में 120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट मिलता है और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्त्‍ज है। realme 13 Pro+ में 50 मेगापिक्‍सल का सोनी एलवाईटी701 कैमरा सेंसर है। यह ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। उसके साथ 50 एमपी का पेरिस्‍कोप कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है। तीसरा लेंस 8 एमपी का अल्‍ट्रा वाइड सेंसर है। फ्रंट में 32 एमपी का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5200 एमएएच की बैटरी है, जो 80 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

realme 13 Pro का वजन लगभग 188 ग्राम है। एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलने वाले इस फोन में भी क्‍वॉलकाॅम स्‍नैपड्रैगन 7एस जेन2 प्रोसेसर मिलता है। फोन का‍ डिस्‍प्‍ले 6.7 इंच है। यह फुल एचडी प्‍लस रेजॉलूशन वाली ओलेड स्‍क्रीन है। डिस्‍प्‍ले रिफ्रेश रेट 120 हर्त्‍ज और सैपलिंग रेट 240 हर्त्‍ज है। realme 13 Pro में मेन कैमरा 50 एमपी का सोनी एलवाईटी-600 है। यह OIS को सपोर्ट करता है। साथ में 8 एमपी का अल्‍ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा 32 एमपी का है। फोन में 5200 एमएएच की बैटरी है, जो 45 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Related Articles

Back to top button