R.O. No. : 13207/ 51
Business-व्यवसाय

Samsung Galaxy A16 5G with 6GB RAM Dimensity 6300 chip spotted on Geekbench specifications leaked

Samsung की गैलेक्सी सीरीज का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A16 5G जल्द लॉन्च हो सकता है। यह फोन कई सर्टीफिकेशन प्लेटफॉर्म्स पर नजर आ चुका है। जिनमें IMEI डेटाबेस, और UK का EE प्लेटफॉर्म भी शामिल है। अब इस फोन को Geekbench लिस्टिंग में देखा गया है। जहां पर फोन के कुछ महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशंस कंफर्म हुए हैं। आइए जानते हैं कौन से खास स्पेसिफिकेशन लेकर आने वाला है सैमसंग का यह नया फोन।

Samsung Galaxy A16 5G फोन पिछले साल रिलीज हुए Galaxy A15 5G का सक्सेसर होगा। फोन को अब गीकबेंच लिस्टिंग में स्पॉट (via) किया गया है। बेंचमार्क प्लेटफॉर्म से इस फोन के बारे में इसके कुछ हार्डवेयर डिटेल्स सामने आते हैं। Geekbench पर फोन का मॉडल नम्बर SM-A166P है। इसके मदरबोर्ड का नाम a16xm है। इसमें कोर डिटेल्स पता चलते हैं। 6 कोर 2GHz की फ्रिक्वेंसी पर क्लॉक किए गए हैं। जबकि 2 कोर को 2.40 GHz की फ्रिक्वेंसी पर क्लॉक किया गया है। इससे पता चलता है कि फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस होगा। 

Samsung के इस फोन में 6GB RAM दी जा सकती है। जो कि इसका बेस वेरिएंट हो सकता है। हालांकि फोन को अन्य रैम वेरिएंट्स में भी पेश किया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 OS के साथ आएगा। बेंचमार्क स्कोर्स की बात करें तो फोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 512 पॉइंट्स का स्कोर किया है जबकि मल्टी कोर टेस्ट में 1,464 पॉइंट्स का स्कोर किया है। इसके अलावा इस अपकमिंग फोन के बारे में लिस्टिंग में और कोई जानकारी नहीं मिलती है। हालांकि यूके कैरियर लिस्टिंग में फोन का 4G वर्जन भी देखने को मिला था। 

इससे पहले आए Samsung Galaxy A15 5G के स्पेसिफिकेशंस देखें तो फोन में 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में Dimensity 6100+ चिपसेट दिया गया है। यह 8 जीबी तक रैम, और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में रियर साइड में तीन कैमरा दिए गए हैं। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। साथ में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button