R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

JioBharat J1 4G Launched, 2.8 Inch Display, JioPay, JioTV Pre-Installed, Know Price, Specifications

देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल Reliance Jio ने फीचर फोन JioBharat J1 4G को लॉन्च किया है। इसमें कंपनी के स्पेशल JioBharat प्लान के लिए सपोर्ट है। इसमें JioTV, JioCinema और JioPay जैसी एप्लिकेशंस प्री-इंस्टॉल्ड हैं। इस मोबाइल में एक रियर कैमरा यूनिट भी है। 

पिछले वर्ष अक्टूबर में कंपनी ने JioBharat B1 4G को पेश किया था। JioBharat J1 4G का प्राइस 1,799 रुपये का है। इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकता है। यह डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध है। इसमें 2.8 इंच डिस्प्ले दिया गया है। यह मोबाइल फिजिकल कीपैड के साथ है और इसमें कॉल आंसर और रिजेक्ट बटंस हैं। यह Threadx RTOS पर चलता है। इसमें 0.13 GB की स्टोरेज और बढ़ाई जा सकने वाली 128 GB तक की मेमोरी है। Reliance Jio ने 123 रुपये का 4G रिचार्ज प्लान भी पेश किया है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रति महीने 14 GB का डेटा मिलेगा। 

इस मोबाइल में प्री-इंस्टॉल्ड JioTV ऐप के इस्तेमाल से यूजर्स रीजनल चैनल्स सहित 450 से अधिक चैनल्स को एक्सेस कर सकेंगे। इसके अलावा JioPay ऐप का इस्तेमाल कर UPI ट्रांजैक्शंस की जा सकेंगी। JioBharat J1 4G में 2,500 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 3.5 mm का ऑडियो जैक है। इस मोबाइल का साइज 135 x 56 x 16 mm और भार लगभग 122 ग्राम का है। इसके रियर में डिजिटल कैमरा से यूजर्स QR कोड्स को स्कैन कर सकेंगे। 

Reliance Jio की अगले वर्ष स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हो सकती है। बिलिनेयर मुकेश अंबानी की इस कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 112 अरब डॉलर का हो सकता है। यह इसकी पैरेंट कंपनी Reliance Industries (RIL) की तुलना में 7-15 प्रतिशत अधिक है। हाल ही में ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने एक नोट में बताया है था रिलायंस जियो का फोकस मॉनेटाइजेशन और सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ाने पर है। इस नोट में कहा गया है, “अगले वर्ष इस कंपनी की लिस्टिंग की संभावना है।” रिलायंस की ओर से Jio Financial Services की तरह Jio को अलग करने या इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने का फैसला किया जा सकता है। Jefferies ने बताया कि इसे अलग करने या लिस्टिंग कराने का फैसला अलग करने में पूरी वैल्यू अनलॉक होने से और कम कंट्रोलिंग स्टेक के साथ संतुलन बनाने पर निर्भर होगा। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Mobile, Reliance Jio, Tariff, Battery, Market, Demand, Jio TV, UPI, Launch, Telecom, Camera, Payments, Storage, USB, Data, Apps, Prices

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button