R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Vivo V40 V40 Pro teaser launch date in india features specifications

Vivo के नए स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च होने वाले हैं। कंपनी ने Vivo V40 और V40 Pro स्‍मार्टफोन्‍स को टीज करना शुरू कर दिया है। Vivo V40 सीरीज का लैंडिंग पेज भी वीवो इंडिया की वेबसाइट पर लाइव हो गया है, जिससे अपकमिंग स्‍मार्टफोन की प्रमुख खूबियों का पता चला है। बताया गया है कि वीवो के नए फोन्‍स में ZEISS की ब्रैंडिंग वाले कैमरा होंगे। दोनों फोन्‍स में 50 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा होगा और बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।  

बताया गया है कि Vivo V40 सीरीज में मौजूद ट्रिपल कैमरा सेटअप में मेन कैमरा 50 मेगापिक्‍सल का होगा। यह Sony IMX921 50 सेंसर है। साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। टेलीफोटो कैमरा में 2x ऑप्टिकल जूम दिया जा सकता है। 

उम्‍मीद यही है कि ये कैमरा स्‍पेक्‍स Vivo V40 Pro में दिखाई देंगे। Vivo V40 के कैमरा में थोड़े बदलाव हो सकते हैं। V40 Pro में कर्व्‍ड ऐज वाला ओलेड डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है। ओवल शेप्‍ड कैमरा मॉड्यूल इन फोन्‍स में हो सकता है, जो दोनों फोन्‍स के लुक को दमदार बनाएगा। हाल ही में इन डिवाइसेज को गीकबेंच डेटाबेस में देखा गया था। उससे पता चला था कि नए वीवो फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9200 प्‍लस प्रोसेसर होगा। 8 जीबी रैम दी जाएगी और ये एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलेंगे। 

Vivo V40 सीरीज में 80W फास्‍ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी होगी। दावा है कि यह इतनी बड़ी बैटरी के साथ देश का सबसे पतला फोन होगा। दोनों मॉडलों में IP68 रेटिंग हो सकती है यानी ये पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बचे रहेंगे। 

Vivo V40 और V40 Pro को अगस्‍त में लॉन्‍च किया जाएगा। लॉन्‍च डेट अभी कन्‍फर्म नहीं है। ये फोन फ्लिपकार्ट के अलावा वीवो इंडिया की वेबसाइट पर बेचे जाएंगे। इन्‍हें टाइटेनियम ग्रे और ब्‍लू कलर्स में लाया जा सकता है।
 

Related Articles

Back to top button