R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Samsung Galaxy A06 gets SIRIM certification launching soon in budget

Samsung का नया बजट स्‍मार्टफोन जल्‍द मार्केट में लॉन्‍च हो सकता है। Samsung Galaxy A06 को जल्‍द पेश करने की तैयारी है। इस फोन को मलयेशियन स्‍टैंडडर्स एंड इंस्ट्रियल रिसर्च इंस्टिट्यूट (SIRIM) से सर्टिफ‍िकेशन मिल गया है। सैमसंग का यह फोन FCC और BIS डेटाबेस पर भी देखा जा चुका है। इसका मतलब है कि बहुत जल्‍द फोन को ग्‍लोबली लॉन्‍च किया जाएगा। हालांकि मौजूदा सर्टिफ‍िकेशन से फोन की खूबियों का ज्‍यादा पता नहीं चल पाया है। इसके बारे में जो जानकारी है, वह पहले आए सर्टिफ‍िकेशंस पर ही आधारित है। 

FCC सर्टिफ‍िकेशन से फोन के मॉडल नंबर का पता चला था, जोकि SM-A065F/DS है। अन्‍य खूबियों में डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्‍लूटूथ कनेक्टि‍विटी की सुविधा इसमें शामिल है। यह 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करेगा यानी एक 5जी स्‍मार्टफोन नहीं होगा। 

Samsung Galaxy A06 को गीकबेंच पर भी देखा जा चुका है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर दिया जा सकता है। आमतौर पर इस प्रोसेसर को बजट स्‍मार्टफोन्‍स में लगाया जाता है। रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो Galaxy A06 में 4 जीबी रैम मिलने की उम्‍मीद है और यह आउट ऑफ द बॉक्‍स एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलेगा। 

अन्‍य खबरों की बात करें तो Samsung के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को भारत में जोरदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 के लिए प्री-ऑर्डर्स शुरू होने के 24 घंटे के अंदर बड़ी संख्या में कस्टमर्स ने इनके लिए ऑर्डर दिए हैं। यह संख्या सैमसंग की पिछली फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है। 

Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 को 10 जुलाई को लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही देश में इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर्स शुरू हो गए थे। इन स्मार्टफोन्स के साथ ही Galaxy Watch Ultra, Galaxy Watch 7, Galaxy Buds 3 और Galaxy Buds 3 Pro की 24 जुलाई से बिक्री शुरू होगी। Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स भी हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button