R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Oppo A3 Vitality Edition 5G with 12GB RAM spotted on china telecom price revealed

Oppo लगातार नई डिवाइसेज लॉन्‍च कर रहा है। ब्रैंड का अपकमिंग स्‍मार्टफोन होगा- Oppo A3 Vitality Edition 5G, जिसे चीन में लॉन्‍च किए जाने की तैयारी है। चाइना टेलिकॉम वेबसाइट पर यह डिवाइस स्‍पॉट हुई है। इससे फोन के प्रमुख स्‍पेसिफ‍िकेशंस का पता चलता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Oppo A3 Vitality Edition 5G का मॉडल नंबर PKD110 है। इस फोन को कई खूबियों से पैक किया जा सकता है, जिसमें 12 जीबी रैम प्रमुख है। फोन की कीमत भी सामने आई है। 

the tech outlook की रिपोर्ट के अनुसार, नए ओपो फोन में आयताकार कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। उसके अंदर 2 कैमरा फ‍िट होंगे। बैक साइड में एलईडी लाइट में मिलेगी, जिसे टॉर्च के तौर पर भी इस्‍तेमाल किया जा सकेगा। Oppo A3 Vitality Edition 5G में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर की ताकत होगी और यह एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलेगा। 

बताया जाता है कि नए ओपो फोन में 6.67 इंच का डिस्‍प्‍ले दिया जाएगा, जिसका रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्‍सल होगा यानी यह एक एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले वाली डिवाइस होगी। फोन का वजन 185.7 ग्राम बताया जाता है, जोकि डिवाइस को लाइवेट स्‍मार्टफोन की कैटिगरी में रखता है। 

Oppo A3 Vitality Edition 5G में 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा दिया जाएगा। उसके साथ 2 एमपी का सेकंडरी सेंसर मिलेगा। फ्रंट में 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा इस फोन में होगा। डिवाइस को 5100 एमएएच की बैटरी से पैक किया जाएगा। इसकी चार्जिंग क्षमताओं के बारे में अभी जानकारी नहीं है। 

कहा जाता है कि डिजाइन और स्‍पेक्‍स से यह फोन Oppo A3 Pro के भारतीय वेरिएंट की नकल हो सकता है। चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग से फोन की कीमत के बारे में भी जानकारी मिली है। बताया जाता है कि फोन में 12 जीबी रैम दी जाएगी। स्‍टोरेज 256 जीबी और 512 जीबी हो सकता है। फोन की शुरुआती कीमत 1999 युआन (लगभग 23,005 रुपये) होगी। 
 

Related Articles

Back to top button