R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Xiaomi Mix Flip design revealed with 12GB ram 4780mAh battery launch on 19 july specifications all details

Xiaomi Mix Flip फोन के डिजाइन से आखिरकार कंपनी ने पर्दा उठा दिया है। शाओमी ने लेटेस्ट अपडेट में फोन का लुक जारी किया है। कंपनी का यह फ्लिप-फोल्डेबल डिवाइस 19 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है। इसके साथ में कंपनी Xiaomi Mix Fold 4, और Redmi K70 Ultra जैसे डिवाइसेज भी पेश करेगी। Xiaomi Mix Flip के कलर, स्पेसिफिकेशंस के बारे में क्या खुलासा हुआ है, आइए जानते हैं। 

Xiaomi Mix Flip का डिजाइन लॉन्च से पहले सामने आ गया है। फोन 19 जुलाई को चीन में दस्तक देने जा रहा है। कंपनी ने डिजाइन और कलर वेरिएंट्स को टीज किया है। फोन तीन शेड्स में आने वाला है जिसमें ब्लैक, व्हाइट और पर्पल शामिल होंगे। इसमें डुअल कैमरा नजर आता है जो वर्टीकल पोजीशन में है। फोन के टॉप एज पर दो होल दिखाई देते हैं जो कि माइक्रोफोन और IR ब्लास्टर हो सकते हैं। बॉटम एज पर सिम स्लॉट दिया गया है। यहां पर USB-C पोर्ट भी मौजूद है और साथ में माइक्रोफोन है। इनके साथ में स्पीकर को भी यहीं पर जगह दी गई है। शाओमी के सीईओ ली जून ने सोशल मीडिया पर फोन के पोस्टर शेयर किए हैं। वहीं, टिप्स्टर अभिषेक यादव ने भी शाओमी का Xiaomi Mix Flip ऑफिशियल टीजर पोस्ट अपने X हैंडल से शेयर किया है। 

फोन के वॉल्यूम बटन और पावर बटन राइट साइड में दिए गए हैं। Xiaomi Mix Flip के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी कंपनी ने कंफर्म किए हैं। फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट होगा। इसमें  LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज होगी। यह 3D वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम से लैस होगा। फोन में 4,780mAh की बैटरी होगी। साथ में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है। 

इसके अलावा फोन में Leica कैमरा का सपोर्ट होगा। Mix Flip को कंपनी 12 जीबी रैम, और 16 जीबी रैम वेरिएंट्स में पेश कर सकती है। जबकि स्टोरेज के मामले में फोन 1TB स्पेस के साथ आ सकता है। इसमें Android 14 आधारित HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है। फोन के लॉन्च में अब केवल एक ही दिन का समय बीच में रह गया है। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button